विज्ञापन
This Article is From Dec 11, 2016

ग्रेटर कैलाश में लॉ फर्म के दफ्तर पर छापा, जब्त किए गए 10 करोड़ रुपये में ढाई करोड़ के नए नोट

ग्रेटर कैलाश में लॉ फर्म के दफ्तर पर छापा, जब्त किए गए 10 करोड़ रुपये में ढाई करोड़ के नए नोट
नई दिल्‍ली: दिल्ली पुलिस ने शनिवार को दक्षिण-पूर्व दिल्ली के ग्रेटर कैलाश-1 इलाके में एक लॉ फर्म के दफ्तर पर छापा मारा और 10 करोड़ रुपये की नकदी जब्त की, जिसमें ढाई करोड़ रुपये  नोटबंदी के फैसले के बाद जारी नए नोटों में हैं.

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि टी एंड टी लॉ फर्म के दफ्तर पर अपराध शाखा के अधिकारियों ने यह छापा मारा.

अधिकारी के मुताबिक, 'दस करोड़ रुपये जब्त किए गए. इनमें से ढाई करोड़ रुपये नए नोटों में हैं और बाकी के पुराने नोट हैं. आयकर विभाग को सूचना दे दी गई है'. जब पुलिस की टीम ने प्रतिष्ठान के दफ्तर पर छापा मारा तो उसके कमरों में ताला लगा था और देखरेख करने वाला एक कर्मचारी मौजूद था.

पुलिस फर्म के कर्ताधर्ता रोहित टंडन को तलाश रही है. पुलिस ने कहा कि इस सिलसिले में और भी छापे मारे जाएंगे.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
दिल्ली पुलिस, साउथ दिल्‍ली, ग्रेटर कैलाश-1, आयकर विभाग, टी एंड टी लॉ फर्म, Delhi Police, South Delhi, Greater Kailash-1, Income Tax, T & T Law Firm, Note Ban, नोटबंदी
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com