विज्ञापन
This Article is From Sep 28, 2016

दिल्ली : कंझावला में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, एक बदमाश मारा गया

दिल्ली : कंझावला में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, एक बदमाश मारा गया
प्रतीकात्मक तस्वीर
नई दिल्ली: दिल्ली में कार लूटकर भाग रहे बदमाशों का पीछा कर पुलिस ने एक बदमाश को मुठभेड़ में मार गिराया है. पुलिस के मुताबिक जानकारी मिली कि सुबह करीब 4 बजे पश्चिमी दिल्ली के उत्तम नगर इलाके से कुछ बदमाश एक शख्स से होंडा मोबिलियो कार लूट कर भाग रहे हैं.

उत्तम नगर पुलिस थाने की टीम ने बदमाशों का पीछा शुरू किया. पीछा करते करते बदमाश बाहरी दिल्ली के कंझावला इलाके में पहुंच गया. वहां से बाहरी दिल्ली की कई पुलिस टीमें भी उनके पीछे लग गयीं. जब पुलिस बदमाशों के काफी नज़दीक पहुंच गयी तो लुटेरों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी.

पुलिस के मुताबिक उन्होंने भी जवाबी फायरिंग की जिसमें अभिषेक नाम के एक बदमाश की मौत हो गयी. मुठभेड़ के बाद भी अभिषेक के दूसरे साथी कार के साथ भागने में कामयाब रहे जिनकी तलाश जारी है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
दिल्ली, कंझावला, पुलिस और बदमाशों में मुठभेड़, Delhi, Kanjhawala, Encounter
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com