विज्ञापन

दिल्ली पुलिस का 'ऑपरेशन ट्रैक बैक', चोरी हुए 305 मोबाइल जब्त किए, 216 लोगों को वापस लौटाए

स्पेशल कमिश्नर देवेश श्रीवास्तव के मुताबिक, दिल्ली-एनसीआर में मोबाइल फ़ोन चोरी की घटनाओं और लोगों के पर्सनल डेटा और सुरक्षा से जुड़े जोखिमों को पहचानते हुए, क्राइम ब्रांच ने ‘नागरिकों को खुशियां लौटाना’ टैग लाइन के साथ एक ऑपरेशन शुरू किया.

दिल्ली पुलिस का 'ऑपरेशन ट्रैक बैक', चोरी हुए 305 मोबाइल जब्त किए, 216 लोगों को वापस लौटाए
दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच का 'ऑपरेशन ट्रैक बैक'
नई दिल्ली:

चोरी हुआ फोन वापस मिल जाए तो ये किसी चमत्कार से कम नहीं होता. क्यों कि ज्यादातर लोगों के चोरी हुए फोन वापस मिल ही नहीं पाते. पुलिस थाने में मोबाइल चोरी (Delhi Police Stolen Mobile Recover) की न जानें कितनी ही शिकायतें हर दिन दर्ज करवाई जाती हैं लेकिन फोन कुछ किस्मत वालों को ही वापस मिल पता है. दिल्ली-एनसीआर में मोबाइल चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं. इस वजह से सिर्फ पैसों का ही नुकसान नहीं उठाना पड़ता बल्कि जरूरी डेटा का भी नुकसान होता है. लेकिन दिल्ली पुलिस ने कुछ ऐसा काम किया है, जिससे 216 लोगों के चेहरों खुशी से खिल उठे हैं.

दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने ‘ऑपरेशन ट्रैक बैक' के तहत चोरी हुए 305 मोबाइल बरामद जब्त किए, जिनमें से 216 लोगों को उनके ये फोन वापस लौटा दिए गए. यह उन लोगों के लिए बड़ी खुशी की बात है, जिन्होंने फोन वापस मिलने की उम्मीद लगभग खो दी थी.

3 करोड़ रुपए से ज्यादा के मोबाइल जब्त

दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने चोरी हुए 305 मोबाइल फोन बरामद किए हैं, जिनकी कीमत 3 करोड़ रुपये से ज़्यादा है. खास बात ये है कि पुलिस 216 फोन मालिकों को ढूढने में सफल रही है. बुधवार को सेंट्रल दिल्ली में आयोजित एक विशेष सभा में उन लोगों को फोन वापस लौटा दिए गए. इन फोन मालिकों के चेहरे खुशी से खिल उठे. 

 'ऑपरेशन ट्रैक बैक' से मिली बड़ी सफलता

स्पेशल कमिश्नर देवेश श्रीवास्तव के मुताबिक, यह पहल लोगों से जुड़ने के लिए की गई. उन्होंने बताया कि दिल्ली-एनसीआर में मोबाइल फ़ोन चोरी की घटनाओं और लोगों के पर्सनल डेटा और सुरक्षा से जुड़े जोखिमों को पहचानते हुए, क्राइम ब्रांच ने ‘नागरिकों को खुशियां लौटाना' टैग लाइन के साथ एक ऑपरेशन शुरू किया. जिसके तहत चोरी हुए और खोए हुए फ़ोन को ट्रैक करने उनको वापस पाने में बड़ी सफलता मिली है. उन्होंने कहा कि इस पहल का मकसद उन निर्दोष पीड़ितों को राहत देना है, जिनके महत्वपूर्ण मोबाइल डिवाइस खो दिए थे. इस खास पहल का मकसद लोगों के चेहरों पर खुशियां लाना है.

दिल्ली पुलिस ने चोरी हुए फोन ढूंढ निकाले

हालही में दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने तस्करी नेटवर्क के खिलाफ बहुत से ऑपरेशनों को अंजाम दिया और बड़ी संख्या में चोरी हुए फोन बरामद किए गए हैं. उन्होंने बताया कि 10 जनवरी को 2 करोड़ रुपए की कीमत के 195 चोरी हुए मोबाइल जब्त किए. 30 जनवरी को 3 करोड़ रुपए की कीमत के चोरी हुए 58 फोन जब्त हुए. 10 फरवरी को 52 फोन जब्त किए गए गए. 

फोन ढूढना आसान नहीं था,  ज्यादातर लॉक थे

एडिशनल कमिश्नर संजय सेन के मुताबिक, चोरी किए फोन मोबाइल ढूंढना बिल्कुल भी आसान नहीं था. क्यों कि ज्यादातर फोन लॉक थे. उनको खोलना बहुत ही चुनौती भरा था. बरामद हुए ज्यादातर मोबाइलों की चोरी की शिकायत और एफआईआर पहले से दर्ज थी. उन्होंने कहा कि क्राइम ब्रांच की टीम ने सराहनीय काम किया है. 
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: