विज्ञापन
This Article is From Mar 22, 2019

दिल्ली: सादे कपड़े में होली के दिन परिवार संग निकले थे पुलिस अधिकारी, बदमाशों ने छुरा मार किया घायल

पश्चिमी दिल्ली के राजौरी गार्डन क्षेत्र में गुरुवार को होली मनाने के दौरान पुलिस अधिकारी को छुरा मारने के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है.

दिल्ली: सादे कपड़े में होली के दिन परिवार संग निकले थे पुलिस अधिकारी, बदमाशों ने छुरा मार किया घायल
दिल्ली पुलिस की फाइल फोटो.
नई दिल्ली:

पश्चिमी दिल्ली के राजौरी गार्डन क्षेत्र में गुरुवार को होली मनाने के दौरान पुलिस अधिकारी को छुरा मारने के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार किए गए तीन लोगों की पहचान पारस, अंगरेज सिंह और आनंद सिंह के रूप में की गयी है. तीनों घटना के वक्त शराब के नशे में थे. पुलिस उपायुक्त (पश्चिम) मोनिका भारद्वाज ने बताया कि अमित कुमार निहाल विहार पुलिस स्टेशन में उप निरीक्षक के रूप में पदस्थ हैं. वह अपने कुछ रिश्तेदारों के साथ ढाबा ढूंढने के लिये राजौरी गार्डन गए थे. वह ड्यूटी पर नहीं थे और सादे कपड़े में थे.

उन्होंने बताया कि रघुवीर नगर में सुबह करीब 11.15 बजे कुछ युवकों ने कुमार की कार पर रंग छिड़क दिया. उन्होंने बताया कि इसके बाद झगड़ा शुरू हो गया और युवकों ने कुमार को मारना शुरू कर दिया और भागने से पहले कुमार को छुरा मार दिया. कुमार को बालाजी अस्पताल ले जाया गया जहां उनका आपरेशन किया जा रहा है. उनकी स्थिति खतरे से बाहर है.(इनपुट-भाषा)

वीडियो-दिल्ली में महिला से चेन लूटने की कोशिश

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com