
दिल्ली की नई सीएम का ऐलान हो गया है. रेखा गुप्ता के नाम पर मुहर लग चुकी है. शालीमार बाग से विधायक रेखा गुप्ता के परिवार को उम्मीद थी कि वह मुख्यमंत्री जरूर बनेंगी. वह उम्मीद पूरी भी हो गई.
रेखा गुप्ता के परिवार के लोग उनके राजनीतिक सफर पर गर्व महसूस कर रहे हैं. उनकी सास मीरा गुप्ता ने कहा कि यह बहुत अच्छी बात है. उन्होंने हमारे पूरे परिवार - ससुराल और मायके दोनों को गौरव और सम्मान दिलाया है. पहली बार हमारे परिवार से कोई नेता बना है. वह पहली बार पार्षद चुनी गई, फिर पहली बार विधायक बनी और अब सीएम बनने की राह पर हैं. सास का ये बयान अब सच हो गया है, उन्हें विधायक दल का नेता चुन लिया गया है.

रेखा गुप्ता की एक पड़ोसी ने कहा था कि हमने चुनाव में बहुत मेहनत की है. वह दिल्ली को बहुत आगे लेकर जाएंगी. उन्होंने परिवार की भी जिम्मेदारी बहुत अच्छी तरह निभाई है."
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री की दावेदारी को लेकर रेखा गुप्ता ने अपनी चुप्पी तोड़ी. उन्होंने मीडिया से कहा कि यहां किसी की कोई दावेदारी नहीं है. मीडिया में ही नामों को लेकर चर्चा हो रही है. भाजपा में संगठनात्मक निर्णय ही अंतिम होता है. पार्टी जिसे भी जिम्मेदारी देगी, वह समर्पित होकर काम करेगा. मुझे विश्वास है कि भाजपा का मुख्यमंत्री बनते ही दिल्ली में एक नया अध्याय शुरू होगा. भाजपा की सरकार में दिल्ली में विकास की नई गाथा लिखी जाएगी. यहां वे सभी काम होंगे, जिसके लिए दिल्ली की जनता ने हमें चुना है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं