कार फ्री डे (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:
राष्ट्रीय राजधानी में मंगलवार को तीसरी बार कार-मुक्त दिवस मन रहा है और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में साइकिल रैली निकाली जाएगी। दिल्ली सरकार ने इसी वर्ष अक्टूबर से हर माह एक दिन कार-मुक्त दिवस के रूप में मनाना शुरू किया, जिसका उद्देश्य राजधानी में वायु प्रदूषण पर रोकथाम लाना है।
मंगलवार को सुबर 8 बजे से शाम 4 बजे तक कार-मुक्त दिवस के रूप में मनाया जाएगा। दिल्ली के परिवहन मंत्री गोपाल राय ने कहा, "पूर्वी दिल्ली के लक्ष्मीनगर इलाके में इसका आयोजन किया जाएगा।" गोपाल राय ने कहा कि इससे स्थानीय निवासियों को ज्यादा परेशानी नहीं होगी, क्योंकि क्षेत्र में तीन मेट्रो स्टेशन हैं।
उल्लेखनीय है कि राजधानी में वायु प्रदूषण के लगातार बढ़ने से न्यायालय ने राज्य सरकार को इस दिशा में कार्यवाही करने का आदेश दिया था। वायु प्रदूषण के संकट को देखते हुए दिल्ली सरकार ने राजधानी में एक जनवरी, 2016 से प्रायोगिक तौर पर 15 दिनों के लिए सम-विषम योजना लागू करने का निर्णय लिया है।
मंगलवार को सुबर 8 बजे से शाम 4 बजे तक कार-मुक्त दिवस के रूप में मनाया जाएगा। दिल्ली के परिवहन मंत्री गोपाल राय ने कहा, "पूर्वी दिल्ली के लक्ष्मीनगर इलाके में इसका आयोजन किया जाएगा।" गोपाल राय ने कहा कि इससे स्थानीय निवासियों को ज्यादा परेशानी नहीं होगी, क्योंकि क्षेत्र में तीन मेट्रो स्टेशन हैं।
उल्लेखनीय है कि राजधानी में वायु प्रदूषण के लगातार बढ़ने से न्यायालय ने राज्य सरकार को इस दिशा में कार्यवाही करने का आदेश दिया था। वायु प्रदूषण के संकट को देखते हुए दिल्ली सरकार ने राजधानी में एक जनवरी, 2016 से प्रायोगिक तौर पर 15 दिनों के लिए सम-विषम योजना लागू करने का निर्णय लिया है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं