विज्ञापन
This Article is From Aug 11, 2018

दिल्ली में ट्रक का तांडव, 14 वाहनों को टक्कर मारी, 8 लोग घायल

बताया जा रहा है कि पहले इस ट्रक ने हरियाणा की एक रोडवेज बस को टक्कर मारी, उसके बाद पांच कारों को रौंद डाला.

दिल्ली में ट्रक का तांडव, 14 वाहनों को टक्कर मारी, 8 लोग घायल
नई दिल्‍ली: दिल्‍ली में शनिवार दोपहर करीब 3 बजे आउटर रिंग रोड पर पीतमपुरा-रोहिणी के बीच बने एलिवेटेड रोड पर भयानक हादसा हो गया. यूपी नंबर के एक ट्रक के अचानक बेकाबू होने से कई लोग घायल हो गए. बताया जा रहा है कि पहले इस ट्रक ने हरियाणा की एक रोडवेज बस को टक्कर मारी, उसके बाद पांच कारों को रौंद डाला. यही नहीं, करीब आठ मोटरसाइकिलों को भी ट्रक ने चपेट में ले लिया. उसके बाद ट्रक एक डिवाइडर और ट्रक से टकराकर रुक गया.

मौके पर ही लोगों ने ट्रक के ड्राइवर पुष्पेंद्र को पकड़ने की कोशिश की लेकिन वो भाग गया. राहत की बात ये रही कि इस बड़े हादसे में किसी की जान नहीं गई, हालांकि 8 लोग घायल जरूर हो गए जिसमें से कुछ लोगों को गम्भीर चोटें भी आई हैं. अब पुलिस ट्रक चालक पुष्पेंद्र की तलाश कर रही है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: