विज्ञापन

अंधेरी रात और सोशल मीडिया फ्रेंड, दिल्ली में 20 साल की परवीन की गोली मारकर हत्या, आखिर हुआ क्या?

सोशल मीडिया पर बने दोस्त से मिलने जाना दिल्ली की एक लड़की को महंगा पड़ गया. घर से ये कहकर निकली थी कि दोस्त से मिलने जा रही है और फिर लौटी ही नहीं. 20 साल की परवीन के साथ क्या हुआ, जानिए.

अंधेरी रात और सोशल मीडिया फ्रेंड, दिल्ली में 20 साल की परवीन की गोली मारकर हत्या, आखिर हुआ क्या?
दिल्ली में लड़की की गोली मारकर हत्या.
नई दिल्ली:

सोशल मीडिया पर दोस्ती कितनी सही है? ये सवाल इसलिए क्यों कि पूर्वी दिल्ली के शाहदरा इलाके में सोशल मीडिया पर बने एक दोस्त से मिलने गई लड़की की सोमवार शाम गोली मारकर हत्या (Delhi Murder) कर दी गई. उसे सुनसान और अंधेरी जगह पर ले जाकर मौत के घाट उतार दिया गया. सवाल यही है कि लड़की के साथ आखिर हुआ क्या. वह तो अच्छा खासा घर से ये कहकर निकली थी कि दोस्त से मिलकर वह लौट आएगी.

ये घटना शाहदरा इलाके के जीटीवी एन्क्लेव की है. 20 साल की सायरा परवीन की हत्या से इलाके में हड़कंप मच गया. सूचना मिलते ही पुलिस के तमाम आलअधिकारी तुरंत मौके पर पहुंचे और उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया. पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है कि आखिर लड़की की हत्या क्यों की गई. आसपास लगे CCTV की मदद से आरोपी तक पहुंचने की कोशिश की जा रही है. 

दोस्त से मिलने गई थी, घर नहीं लौटी

जांच में पता चला है कि परवीन शाम को अपने उस दोस्त से मिलने गई थी, जिससे उसकी दोस्ती सोशल मीडिया के जरिए हुई थी. परवीन के परिवार में सिर्फ उसके भाई-बहन हैं. मां को उसने कैंसर की वजह से एक महीने पहले ही खो दिया था. जिसके बाद वह दिमागी रूप से परेशान थी. इस दुख से खुद को उबारने के लिए वह अक्सर दोस्तों से मिला करती थी.  

लड़की के साथ आखिर हुआ क्या?

परवीन की बड़ी बहन शाहिदा के मुताबिक, 20 साल की  सायरा परवीन शाम को घर से ये कहकर निकली थी कि वह किसी दोस्त से मिलने जा रही है. दोस्तों से मिलने जाना उसके लिए कोई नई बात नहीं थी. इसीलिए परिवार ने इतना ज्यादा नहीं सोचा. रात के 11 बजे तक जब वह घर वापस नहीं लौटी तो चिंतित परिवार ने उसकी तलाश शुरू की. जब पुलिस ने उन्हें सुबह 3 बजे फोन कर शव की शिनाख्त करने के लिए बुलाया तो उनके होश उड़ गए.  

जिस जगह पर परवीन की हत्या की गई, वहां की स्ट्रीट लाइटें काम नहीं कर रही थीं. अंधेरी जगह पर उसको गोली मारी गई. 

'रात में हमें भी डर लगता है'

कॉम्प्लेक्स में तैनात एक सुरक्षा गार्ड ने बताया कि जहां परवीन की हत्या की गई, उस हिस्से में इतना अंधेरा हो जाता है कि उनको भी रात के समय सोसायटी के गेट से बाहर निकलने में डर लगता है. जीटीबी एन्क्लेव एमआईजी फ्लैट्स आरडब्ल्यूए के महासचिव रजनीश कुमार पाठक ने माना कि इस इलाके में लंबे समय से लाइटें खराब हैं और रोशनी  और निगरानी की कमी है. उन्होंने इसे लेकर कई बार अपील की, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई. 

CCTV फुटेज में क्या मिला?

पुलिस सूत्रों के मुताबिक, इलाके से पुलिस को कुछ सीसीटीवी फुटेज मिले हैं, जिसमें परवीन घटना से कुछ मिनट पहले ही एक शख्स के साथ घूमती दिखाई दी. पहली नजर में फुटेज देखकर ऐसा लगा कि दोनों एक दूसरे को जानते थे. उनके बीच दोस्ती थी. लेकिन फिर उनके बीच बहस शुरू हो गई. CCTV फुटेज में वह शख्स कुछ देर के लिए परवीन का पीछा करता दिखाई दिया. बाद में परवीन उसके पीछे जाती दिखाई दी. पहले ये नॉर्मल लगा. फिर दोनों सर्विस लेन में चले गए, जहां लड़की को गोली मार दी गई. जीटीवी एन्क्लेव पुलिस स्टेशन में BNS की धारा 103 (हत्या) के तहत मामला दर्ज किया गया है. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: