विज्ञापन
This Article is From Jun 10, 2018

CM केजरीवाल का आरोप: अब मोहल्ला क्लीनिक के पीछे पड़ी है CBI

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने आरोप लगाया कि सीबीआई ने उनकी मोहल्ला क्लिनिक परियोजना की जांच शुरू कर दी है.

CM केजरीवाल का आरोप: अब मोहल्ला क्लीनिक के पीछे पड़ी है CBI
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने आरोप लगाया कि सीबीआई ने उनकी मोहल्ला क्लीनिक परियोजना की जांच शुरू कर दी है और उसने अनेक वरिष्ठ अधिकारियों को सम्मन किया है. मुख्यमंत्री ने कई ट्वीट कर यह आरोप लगाए. इससे एक दिन पहले उन्होंने आरोप लगाया था कि सीबीआई और अपराध निरोधी ब्यूरो ने ‘‘उन्हें किसी तरह फांसने के लिए’’ दिल्ली जल बोर्ड की फाइलें उठानी शुरू कर दी हैं जिसके वह प्रभारी हैं. 

यह भी पढ़ें:  केजरीवाल ने सीबीआई और एसीबी पर उन्हें फंसाने का प्रयास करने के आरोप लगाए

केजरीवाल ने ट्वीट किया, ‘‘ अब सीबीआई ने मोहल्ला क्लिनिकों की जांच शुरू की है. वह तीन पन्ने ले गई है जिसमें सभी मरीजों के नुस्खे शामिल हैं. सभी सीडीएमओ, दो अतिरिक्त निदेशक, परियोजना निदेशक, अतिरिक्त सचिव, निदेशक के ओएसडी और अनेक अन्य अधिकारियों को सम्मन किया गया है.’’ आप नेता ने अपने ट्वीट में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर हमला किया, ‘‘ मोदी जी दिल्ली के मोहल्ला क्लीनिकों को बंद करने की बजाय देश भर में मोहल्ला क्लीनिक खोलें.’’    

VIDEO: रणनीति इंट्रो : क्‍या निजी अस्‍पतालों की मनमानी पर रोक लगेगी?
मोहल्ला क्लीनिक आप सरकार की प्रमुख परियोजनाओं में से एक है. अभी दिल्ली के निवासियों को उनके घर के निकट प्राथमिक स्वास्थ्य सेवा प्रदान करने के लक्ष्य के साथ तकरीबन 165 मोहल्ला क्लीनिक चल रहे हैं. सरकार का लक्ष्य राष्ट्रीय राजधानी में ऐसे 1000 मोहल्ला क्लिनिक स्थापित करने का है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: