विज्ञापन
This Article is From Sep 12, 2017

विपश्यना ध्यान शिविर के लिए रवाना हुए सीएम अरविंद केजरीवाल, टीवी-अखबार से रहेंगे दूर

अरविंद केजरीवाल सोमवार को महाराष्ट्र के इगतपुरी में 10 दिवसीय विपश्यना ध्यान शिविर में हिस्सा लेने के लिये रवाना हो गए.

विपश्यना ध्यान शिविर के लिए रवाना हुए सीएम अरविंद केजरीवाल, टीवी-अखबार से रहेंगे दूर
नई दिल्ली: दिल्ली में विधानसभा उपचुनाव के व्यस्त प्रचार कार्यक्रम के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल सोमवार को महाराष्ट्र के इगतपुरी में 10 दिवसीय विपश्यना ध्यान शिविर में हिस्सा लेने के लिये रवाना हो गए. इस ध्यान सत्र के दौरान मुख्यमंत्री अखबारों, टेलीविजन या किसी तरह के मीडिया की पहुंच से दूर रहेंगे. सरकार के एक प्रवक्ता ने बताया, "मुख्यमंत्री आज इगतपुरी के लिये रवाना हो गये. वह 10 दिवसीय विपश्यना सत्र में हिस्सा लेंगे." उन्होंने बताया कि केजरीवाल की अनुपस्थिति में उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया मुख्यमंत्री कार्यालय का प्रभार संभालेंगे.

पिछले साल अगस्त में भी केजरीवाल हिमाचल प्रदेश के धर्मकोट स्थित एक ध्यान केंद्र में 10 दिवसीय विपश्यना सत्र में हिस्सा लेने के लिये गये थे. माना जाता है कि ध्यान साधना का उनका पुराना अभ्यास रहा है. वर्ष 2014 के लोकसभा चुनाव और वर्ष 2013 के दिल्ली विधानसभा चुनाव में बेहद व्यस्त चुनाव प्रचार के बाद आप प्रमुख ने विपश्यना के लिए अवकाश लिया था.

यह भी पढ़ें: देखें विपश्यना अरविंद केजरीवाल की कितनी मदद कर पाती है...

पंजाब और गोवा विधानसभा चुनाव में महीनों के चुनाव प्रचार के बाद केजरीवाल उच्च मधुमेह के प्राकृतिक उपचार के लिये इस साल की शुरुआत में बेंगलुरू गए थे.

VIDEO : केजरीवाल सरकार ने अपनी ही पार्टी को दिया नोटिस, 27 लाख चुकाने को कहा


अरविंद केजरीवाल का विपश्यना से पुराना नाता है. जब वे राजनीति में भी नहीं थे, सूचना के अधिकार कानून पर काम रहे थे, तभी से वे और उनके साथी मनीष सिसोदिया ध्यान योग के लिए अलग-अलग जगहों पर विपश्यना शिविरों में जाते रहे हैं. अरविंद खुद को नई ऊर्जा से भरने के लिए हर साल विपश्यना जाते हैं. इससे पहले वे हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में गए थे. इसके अलावा प्राकृतिक चिकित्सा में भी अरविंद की गहरी रूचि है. इसके लिए वे बेंगलुरु के नेचुरोपैथी सेंटर जाते रहे हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com