नई दिल्ली:
जाने माने वकील और टीएंडटी लॉ फर्म के मालिक रोहित टंडन के घर से आयकर विभाग के अधिकारी जब कैश लेकर निकले तो पूरा सीन कुछ इस तरह रहा : तीन इनोवा गाड़ियों में बक्से और सूटकेस. सभी में ठसाठस कैश. हर गाड़ी में हथियारबंद गॉर्ड.
आखिरकार दो दिनों तक नोटों की गिनती जारी रखने के बाद सोमवार को आयकर और दिल्ली पुलिस के अधिकारी जब्त 14 करोड़ की नकदी को ले जाने में कामयाब हो सके.
गौरतलब है कि ग्रेटर कैलाश पार्ट 1 में रहने वाले रोहित टंडन के घर पर शनिवार को आयकर अधिकारियों ने छापा मारा था जिसमें 2.5 करोड़ के नए नोट बरामद हुए थे. पुलिस का कहना है कि फर्म के ऑफिस की अलमारियों और सूटकेस में कैश को छुपाकर रखा गया था. शनिवार से नोटों की गिनती का काम जारी था. अब इस नकदी को आयकर विभाग में साक्ष्य के तौर पर रखा जाएगा.
2 माह पहले आयकर विभाग ने रोहित टंडन के परिसर की तलाशी ली थी जो कि टीएंडटी लॉ फर्म के प्रमोटर हैं. उस समय 19 करोड़ रुपये अघोषित धन के रूप में मिले थे जिसे बैंक में फिक्स डिपॉजिट के रूप में रखा गया था. छापेमारी के समय रोहित टंडन घर पर नहीं थे. वह शनिवार शाम को घर पहुंचे जिसके बाद आयकर अधिकारी सोमवार की देर शाम तक उनसे पूछताछ करते रहे. बरामद नकदी के ले जाने के लिए 3 एसयूवी गाड़ियों का इस्तेमाल किया गया जिसमें करीब 14 करोड़ रुपये थे.
एक आयकर अधिकारी ने नाम न बताने की शर्त पर बताया, "टंडन ने जब्त कैश की जिम्मेदारी ली है और कहा है कि कुछ पैसा उसके क्लाइंटों का है." सूत्रों के मुताबिक फिरोजशाह रोड और टंडन के अन्य ठिकानों पर भी छापेमारी की गई. माना जाता है कि टंडन के यहां पर भी ऑफिस हैं.
आखिरकार दो दिनों तक नोटों की गिनती जारी रखने के बाद सोमवार को आयकर और दिल्ली पुलिस के अधिकारी जब्त 14 करोड़ की नकदी को ले जाने में कामयाब हो सके.
गौरतलब है कि ग्रेटर कैलाश पार्ट 1 में रहने वाले रोहित टंडन के घर पर शनिवार को आयकर अधिकारियों ने छापा मारा था जिसमें 2.5 करोड़ के नए नोट बरामद हुए थे. पुलिस का कहना है कि फर्म के ऑफिस की अलमारियों और सूटकेस में कैश को छुपाकर रखा गया था. शनिवार से नोटों की गिनती का काम जारी था. अब इस नकदी को आयकर विभाग में साक्ष्य के तौर पर रखा जाएगा.
2 माह पहले आयकर विभाग ने रोहित टंडन के परिसर की तलाशी ली थी जो कि टीएंडटी लॉ फर्म के प्रमोटर हैं. उस समय 19 करोड़ रुपये अघोषित धन के रूप में मिले थे जिसे बैंक में फिक्स डिपॉजिट के रूप में रखा गया था. छापेमारी के समय रोहित टंडन घर पर नहीं थे. वह शनिवार शाम को घर पहुंचे जिसके बाद आयकर अधिकारी सोमवार की देर शाम तक उनसे पूछताछ करते रहे. बरामद नकदी के ले जाने के लिए 3 एसयूवी गाड़ियों का इस्तेमाल किया गया जिसमें करीब 14 करोड़ रुपये थे.
एक आयकर अधिकारी ने नाम न बताने की शर्त पर बताया, "टंडन ने जब्त कैश की जिम्मेदारी ली है और कहा है कि कुछ पैसा उसके क्लाइंटों का है." सूत्रों के मुताबिक फिरोजशाह रोड और टंडन के अन्य ठिकानों पर भी छापेमारी की गई. माना जाता है कि टंडन के यहां पर भी ऑफिस हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं