विज्ञापन
This Article is From Oct 19, 2022

मनसुख मांडविया ने मनीष सिसोदिया पर कसा तंज, कहा- अध्ययन करके गुजरात गए

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने ट्वीट कर कहा, 'सिसोदिया जी, माननीय प्रधानमंत्री जी ने हमेशा 'सबका प्रयास' की बात की है. हम हर उस प्रयास को सराहते है, जो देश के हित में हो.'

मनसुख मांडविया ने मनीष सिसोदिया पर कसा तंज, कहा- अध्ययन करके गुजरात गए
मनसुख मांडविया ने मनीष सिसोदिया पर साधा निशाना.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री और गुजरात में बीजेपी के वरिष्ठ नेता मनसुख मांडविया ने मनीष सिसोदिया के पीएम मोदी पर लगाए आरोपों पर पलटवार किया है. मनसुख मांडविया ने प्रधानमंत्री मोदी की स्कूल के अंदर की पुरानी और आज की फोटो शेयर करते हुए कहा, 'सिसोदिया प्रवेशोत्सव और गुणोत्सव' का अध्ययन करके गुजरात दौरे पर आएं, दिल्ली में ज़रूर काम आएगा'.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने ट्वीट कर कहा, 'सिसोदिया जी, माननीय प्रधानमंत्री जी ने हमेशा 'सबका प्रयास' की बात की है. हम हर उस प्रयास को सराहते है, जो देश के हित में हो.'

प्रधानमंत्री जी के दो दशक पूर्व चालू किए गए दो प्रयोग. पहला 'शाला प्रवेशोत्सव' से एडमिशन रेट में सुधार हुआ और ड्रॉप आउट रेशियो में गिरावट आई'. 'दूसरा ‘गुणोत्सव' के माध्यम से शिक्षा की गुणवत्ता के स्तर में जो सुधार हुआ, इन दोनों का अध्ययन गुजरात दौरे में करके आएं, दिल्ली में ज़रूर काम आएगा'.

दरअसल, बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गांधीनगर में मिशन स्कूल ऑफ एक्सीलेंस को लॉन्च करने के दौरान स्कूली बच्चों के साथ क्लास रूम में नजर आए थे. इन तस्वीरों पर तंज कसते हुए दिल्ली के उपमुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया ने कहा ' 27 साल पहले यह शुरू कर दिया होता, तो आज गुजरात के हर एक बच्चे को शानदार शिक्षा मिल रही होती'.

सिसोदिया ने ट्वीट कर कहा था- 'मोदी जी आज पहली बार गुजरात के बच्चों के साथ स्कूल जाकर बैठे. 27 साल पहले ये शुरू कर दिया होता तो आज गुजरात के हरेक बच्चे को, शहर से लेकर गांव तक के हर बच्चे को, शानदार शिक्षा मिल रही होती. दिल्ली में 5 साल में हो सकता है तो गुजरात में तो भाजपा 27 साल से सरकार में है, लेकिन भाजपा के 27 साल के शासन में गुजरात के सरकारी स्कूलों का हाल ये है - 48,000 स्कूलों में से 32,000 की हालत एकदम ख़स्ताहाल है, इनमें भी 18,000 में तो कमरे तक नहीं है. टीचर नहीं है. एक करोड़ बच्चों में से अधिकतर का भविष्य अंधेरे में है इन स्कूलों में.'

Video:प्रधानमंत्री ने गुजरात में मिशन स्कूल ऑफ एक्सीलेंस का किया उद्धाटन

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com