
- दिल्ली में देर रात झमाझम बरस रहे हैं बादल. इस वजह से कई इलाकों में पानी भर गया है
- मौसम विभाग के मुताबिक मंगलवार सुबह भी इसी तरह बारिश होते रहने की संभावना है
- मौसम विभाग ने बताया कि अगले सात दिनों तक दिल्ली में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है
दिल्ली-एनसीआर में सोमवार को हुई बारिश ने मौसम को कूल-कूल बना दिया है. इसके साथ ही लोगों को गर्मी और चिपचिपे मौसम से हल्की राहत मिली है. एक तरफ जहां मॉनसून की मेहरबानी लोगों को गर्मी से निजात दिला रही है, वहीं ये बारिश लोगों के लिए परेशानी का सबब भी बन रही है. आज सुबह से ही दिल्ली-एनसीआर में बादल छाए हुए हैं. सड़कों पर जलभराव की वजह से जगह-जगह जाम लगा हुआ है, जगहों-जगहों पर गाड़ियों की रफ्तार पर ब्रेक लगा हुआ है. प्रमुख इलाकों जैसे कनॉट प्लेस, आईटीओ, और दक्षिण दिल्ली के ज्यादातर हिस्सों में पानी जमा होने से वाहन रेंगते हुए नजर आ रहे हैं, जिससे ऑफिस जाने वालों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
VIDEO | Cloudy weather in Delhi. Early morning visuals from Akshardham Temple.#DelhiWeather #WeatherUpdate
— Press Trust of India (@PTI_News) July 29, 2025
(Full video available on PTI Videos - https://t.co/n147TvqRQz) pic.twitter.com/5leVifFpNc
दिल्ली के मौसम का हाल
आज भी दिल्ली में आसमान बदलों से ढका हुआ है. इसके साथ ही गरज-चमक के साथ बारिश भी हो सकती है. आईएमडी के अनुसार, मंगलवार को अधिकतम तापमान लगभग 30 डिग्री और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है. मौसम विभाग ने 3 अगस्त तक दिल्ली में बहुत हल्की से लेकर मध्यम बारिश की संभावना जताई है. आईएमडी के अनुसार, " पिछले 24 घंटों में दिल्ली के अधिकतम और न्यूनतम तापमान में कोई खास बदलाव नहीं देखा गया. न्यूनतम तापमान 27 से 29 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 35 से 36 डिग्री सेल्सियस के बीच रहा.
#WATCH | Delhi | Waterlogging witnessed in parts of the national capital following heavy rainfall.
— ANI (@ANI) July 28, 2025
(Visuals from Vasant Vihar) pic.twitter.com/Dy6eylQ8CZ
आरके पुरम और मोती बाग इलाके में भी भारी बारिश हुई है.
#WATCH | Delhi | Rain lashes parts of the national capital.
— ANI (@ANI) July 28, 2025
(Visuals from Moti Bagh) pic.twitter.com/HEQmIpso4l

दिल्ली की सड़कों पर लगा जाम
दिल्ली में बारिश का मौसम आते ही सड़कों पर जाम की समस्या आम है. मूसलाधार बारिश से सड़कों पर जलभराव हो जाता है, जिससे ट्रैफिक ठप पड़ जाता है. प्रमुख चौराहों से लेकर निचले इलाकों में पानी जमा होने से वाहन रेंगते हैं, और लोग घंटों जाम में फंस जाते हैं. आज भी हालात ऐसे ही है. खराब ड्रेनेज सिस्टम इस समस्या को और गंभीर बनाता है. ट्रैफिक पुलिस के प्रयासों के बावजूद स्थिति नियंत्रण से बाहर हो जाती है. बारिश से फिसलन भरी सड़कें दुर्घटनाओं का कारण बनती हैं. दिल्लीवासियों को इस मौसम में यात्रा के लिए अतिरिक्त समय और सावधानी की जरूरत पड़ती है.

- 29 जुलाई: आज के दिन अधिकतम तापमान 30.0°C और न्यूनतम तापमान 24.0°C रहने की संभावना है. आसमान बादलों से ढका रहेगा और मध्यम बारिश की उम्मीद है, जिससे दिनभर ठंडक बनी रह सकती है.
- 30 जुलाई: कल तापमान में थोड़ा इज़ाफा देखने को मिलेगा, अधिकतम 31.0°C और न्यूनतम 24.0°C. मौसम विभाग ने फिर से मध्यम बारिश और बादल छाए रहने की भविष्यवाणी की है.
- 31 जुलाई: इस दिन अधिकतम तापमान 32.0°C और न्यूनतम 25.0°C रहेगा. मौसम में गरज के साथ बारिश होने की संभावना है, जिससे बिजली गिरने की घटनाएं भी हो सकती हैं
- 01 अगस्त: दिल्ली में अधिकतम तापमान 34.0°C और न्यूनतम तापमान 26.0°C रहने की संभावना है. गरज के साथ बारिश की स्थिति बनी रहेगी, जिससे उमस और नमी में बढ़ोतरी हो सकती है.
- 02 अगस्त: तापमान थोड़ा कम होकर अधिकतम 33.0°C और न्यूनतम 27.5°C रहेगा. मौसम विभाग ने बारिश या गरज के साथ बौछारों की संभावना जताई है, जिससे शाम के समय मौसम सुहाना हो सकता है.
- 03 अगस्त: इस दिन अधिकतम तापमान 33.0°C और न्यूनतम तापमान 27.0°C रहेगा. बारिश या गरज के साथ हल्की से मध्यम बौछारें पड़ सकती हैं, जिससे सप्ताह का अंत ठंडे और नम मौसम के साथ होगा.

दिल्ली में सोमवार को अधिकतम तापमान 35.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस मौसम के औसत से 2.6 डिग्री अधिक रहा. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार, शहर के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश हुई, जबकि न्यूनतम तापमान 28.4 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से 1.1 डिग्री अधिक है. मौसम विभाग ने मंगलवार को दिल्ली में बादलों से घिरे आसमान और मध्यम बारिश की संभावना जताई है. इसके साथ ही गरज-चमक के साथ बारिश भी हो सकती है. आईएमडी के अनुसार, मंगलवार को अधिकतम तापमान लगभग 30 डिग्री और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं