विज्ञापन
This Article is From Sep 03, 2019

सोनिया गांधी से मिलीं AAP की बागी विधायक अलका लांबा, कांग्रेस में शामिल होने की अटकलें 

आम आदमी पार्टी (AAP) की बागी विधायक अलका लांबा (Alka Lamba) ने मंगलवार को कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) से मुलाकात की.

सोनिया गांधी से मिलीं AAP की बागी विधायक अलका लांबा, कांग्रेस में शामिल होने की अटकलें 
अलका लांबा ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात की.
नई दिल्ली:

आम आदमी पार्टी (AAP) की बागी विधायक अलका लांबा (Alka Lamba) ने मंगलवार को कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) से मुलाकात की. इसके बाद से ये अटकलें तेज हो गई हैं वह जल्द ही कांग्रेस (Congress) का दामन थाम सकती हैं. चांदनी चौक से विधायक अलका लांबा ने सोनिया गांधी से उनके आवास पर मुलाकात की, हालांकि उन्होंने अभी कांग्रेस में शामिल होने को लेकर कुछ भी स्पष्ट नहीं किया.

लंबे समय से नाराज चल रहीं अलका लांबा आखिरकार देंगी आम आदमी पार्टी से इस्तीफा

मुलाकात के बाद अलका ने कहा, 'सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) कांग्रेस की अध्यक्ष ही नहीं, बल्कि संप्रग की प्रमुख और धर्मनिरपेक्ष विचारधारा की एक बड़ी नेता भी हैं. देश के मौजूदा हालात पर उनसे लंबे समय से चर्चा बाकी थी. आज मौका मिला तो उनसे हर मुद्दे पर खुलकर बात हुई.'

उन्होंने कहा, 'राजनीति में ये विमर्श का दौर चलते रहता है और चलते रहना चाहिए.' अलका की सोनिया से इस मुलाकात के बाद ये अटकलें तेज हो गई हैं कि वह जल्द ही कांग्रेस का हिस्सा बन सकती हैं. गौरतलब है कि आम आदमी पार्टी से पिछले कई महीनों से नाराज चल रही अलका कई मौकों पर कांग्रेस और उसके शीर्ष नेताओं की तारीफ करती नजर आईं हैं. वह पहले भी एनएसयूआई और कांग्रेस में रह चुकी हैं.

VIDEO: अलका लांबा ने 2020 में 'आप' छोड़ने की बात कही

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
दिल्ली में Coronavirus वैक्सीनेशन ने बनाया रिकॉर्ड, 1 दिन में सबसे ज्यादा लोगों का टीकाकरण
सोनिया गांधी से मिलीं AAP की बागी विधायक अलका लांबा, कांग्रेस में शामिल होने की अटकलें 
दिल्ली में प्रदूषण 'खतरनाक' स्तर पर, कई जगहों पर PM 2.5 का लेवल 500 के करीब पहुंचा, पूरे शहर पर चढ़ी धुंध की चादर
Next Article
दिल्ली में प्रदूषण 'खतरनाक' स्तर पर, कई जगहों पर PM 2.5 का लेवल 500 के करीब पहुंचा, पूरे शहर पर चढ़ी धुंध की चादर
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com