विज्ञापन
This Article is From Aug 17, 2022

आज हरे रंग से चमक रहा क्रिप्‍टो मार्केट, जानें Bitcoin, Ether समेत बाकी Cryptocurrency के लेटेस्‍ट प्राइस

0.22 फीसदी की बढ़ाेतरी के साथ ईथर (Ether) ने 2,064 डॉलर (लगभग 1.65 लाख रुपये) पर कारोबार शुरू किया.

आज हरे रंग से चमक रहा क्रिप्‍टो मार्केट, जानें Bitcoin, Ether समेत बाकी Cryptocurrency के लेटेस्‍ट प्राइस
USD कॉइन, कार्डानो, रिपल, सोलाना, पोलकाडॉट और एवलांच ने मुनाफा कमाया है. जबकि मीम कॉइंस के तौर पर पॉपुलर शीबा इनु और डॉजकॉइन भी फायदे में हैं.

कई महीनों से क्रिप्‍टो (Crypto) मार्केट में जारी अनिश्‍चि‍तता के बीच क्रिप्‍टोकरेंसीज मजबूत होने के लिए जूझ रही हैं. हालांकि बुधवार को संकेत थोड़े बेहतर दिखाई दिए. भारतीय एक्सचेंज कॉइनस्विच कुबेर के अनुसार 0.34 फीसदी की मामूली गिरावट के बावजूद बिटकॉइन (Bitcoin) ने अपना मूल्य 25,800 डॉलर (लगभग 25.80 लाख रुपये) पर बरकरार रखा. दुनिया की पहली और सबसे पॉपुलर क्रिप्‍टोकरेंसी ने इंटरनेशनल एक्सचेंजों पर भी कीमतों को बेहतर बनाए रखा. Binance और CoinMarketCap के अनुसार, वर्तमान में BTC 24,011 डॉलर (लगभग 19 लाख रुपये) पर कारोबार कर रहा है.

गैजेट्स 360 के क्रिप्टो प्राइस ट्रैकर के अनुसार, 0.22 फीसदी की बढ़ाेतरी के साथ ईथर (Ether) ने 2,064 डॉलर (लगभग 1.65 लाख रुपये) पर कारोबार शुरू किया. बाकी ऑल्‍टकॉइंस भी बिटकॉइन और ईथर की राह पर चलती दिखाई दीं और मुनाफा दर्ज कर रही थीं.  

USD कॉइन, कार्डानो, रिपल, सोलाना, पोलकाडॉट और एवलांच ने मुनाफा कमाया है. जबकि मीम कॉइंस के तौर पर पॉपुलर शीबा इनु और डॉजकॉइन भी फायदे में हैं. ट्रॉन, लाइटकॉइन, चेनलिंक और कॉसमॉस भी प्रॉफ‍िट में हैं. हालांकि कुछ क्रिप्‍टोकरेंसीज आज भी नुकसान दर्ज कर रही हैं इनमें टीथर, पॉलिगॉन, यूनिस्‍वैप और बेबी डॉजकॉइन शामिल हैं. 

ग्‍लोबल क्रिप्टो मार्केट कैप वर्तमान में 1.15 ट्रिलियन डॉलर (लगभग 91,62,291 करोड़ रुपये) है, जिसमें पिछले दिन की तुलना में 1.25 प्रतिशत की वृद्धि हुई है.

गौरतलब है कि पिछले कुछ वर्षों में क्रिप्टोकरेंसी का कारोबार तेजी से बढ़ा है. भारत में पिछले वर्ष सात प्रतिशत से अधिक लोगों के पास क्रिप्टोकरेंसी के तौर पर डिजिटल करेंसी थी. संयुक्त राष्ट्र की ट्रेड से जुड़ी संस्था UNCTAD के अनुसार कोरोना महामारी के दौरान विकासशील देशों सहित दुनिया भर में क्रिप्टोकरेंसी का इस्तेमाल बढ़ा है. हालांकि, इस सेगमेंट में टैक्स की चोरी और मनी लॉन्ड्रिंग जैसी समस्याएं भी हैं.

बीते दिनों UNCTAD ने पिछले वर्ष डिजिटल करेंसीज रखने वाले टॉप 20 देशों का डेटा जारी किया है. इसमें यूक्रेन पहले स्थान पर है. यूक्रेन की लगभग 12.7 प्रतिशत जनसंख्या के पास डिजिटल करेंसी थी. भारत इस लिस्ट में सातवें पायदान पर है. हालांकि, UNCTAD का कहना है कि क्रिप्टोकरेंसीज एक अस्थिर फाइनेंशियल एसेट है और इससे सामाजिक जोखिमों के साथ ही वित्तीय नुकसान भी हो सकता है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Cryptocurrency, Bitcoin, Ether, Crypto Market, Crypto Price Latest, Crypto Price Chart In Hindi, क्रिप्‍टोकरेंसी, बिटकॉइन, ईथर, क्रिप्‍टो मार्केट, क्रिप्‍टो प्राइस लेटेस्‍ट, क्रिप्‍टो प्राइस चार्ट इन हिंदी
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com