अगस्त का महीना खत्म होते-होते क्रिप्टो सेक्टर में अस्थिरता बढ़ रही है. बिटकॉइन ने मंगलवार को 0.68 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार की शुरुआत की. भारतीय एक्सचेंज कॉइनस्विच कुबेर के अनुसार, बिटकॉइन वर्तमान में 21,292 डॉलर (लगभग 17 लाख रुपये) पर कारोबार कर रहा है. दुनिया की इस सबसे पुरानी क्रिप्टोकरेंसी ने अंतरराष्ट्रीय एक्सचेंजों पर भी कीमतों में गिरावट देखी है. बिनेंस और कॉइनबेस के अनुसार लगभग 0.70 प्रतिशत की गिरावट के बाद BTC की कीमतें 21,295 डॉलर (लगभग 17 लाख रुपये) के आसपास मंडरा रही हैं.
हालांकि दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी ईथर (Ether) ने नुकसान के मामले में बिटकॉइन को फॉलो नहीं किया. गैजेट्स 360 के क्रिप्टो प्राइस ट्रैकर के अनुसार, ईथर 1.39 फीसदी बढ़कर 1,620 डॉलर (लगभग 1.30 लाख रुपये) पर कारोबार कर रहा है.
गौरतलब है कि दुनिया की दोनों टॉप क्रिप्टोकरेंसी ने हाल के दिनों में कीमतों में बड़ी गिरावट देखी है. 17 अगस्त तक बिटकॉइन और ईथर 24,011 डॉलर (लगभग 19 लाख रुपये) और 2,064 डॉलर (लगभग 1.65 लाख रुपये) पर कारोबार कर रहे थे. इंडस्ट्री एक्सपर्ट के अनुसार ऑपरेटिंग खर्चों का भुगतान करने के लिए लगभग 6,000 BTC बेचने वाले बिटकॉइन माइनर्स के अत्यधिक बिकवाली के दबाव से कीमतों में गिरावट आई है.
वापस लौटें कीमतों पर, तो टीथर, USD कॉइन, बिनेंस कॉइन, कार्डानो और सोलाना ने कीमतों में नुकसान देखा है. मीम कॉइंस के रूप में पॉपुलर डॉजकॉइन और शीबा इनु की कीमतों में भी गिरावट आई है. हालांकि कुछ कॉइंस मामूली फायदा पाने में कामयाब रही हैं. इनमें बिनेंस USD, रिपल, पोल्काडॉट, पॉलीगॉन और एवलांच शामिल हैं.
CoinMarketCap के अनुसार, ग्लोबल क्रिप्टो मार्केट कैप 1.02 ट्रिलियन डॉलर (लगभग 81,46,372 करोड़ रुपये) है, जो पिछले दिन के मुकाबले 0.08 प्रतिशत बढ़ गया है.
इस बीच, सोशल मीडिया पर 'सर्पेंट' के खेल से जुड़े सिक्योरिटी रिसर्चर ने क्रिप्टो कम्युनिटी के मेंबर्स को क्रिप्टो-संबंधित योजनाओं पर अजनबियों के साथ जुड़ने से बचने की सलाह दी है. रिसर्चर ने हाल ही में सतर्क किया है कि ट्विटर पर स्कैमर्स द्वारा क्रिप्टो कम्युनिटी को निशाना बनाया जा रहा है. रिसर्चर ने चेतावनी दी है कि स्कैमर्स अपनी रणनीति के तहत वेबसाइटों की नकल तैयार कर रहे हैं, हैक किए गए वेरिफाइड अकाउंट्स के साथ-साथ फेक प्रोजेक्ट्स और एयरड्रॉप के वादों को ट्विटर के जरिए फैला रहे हैं और लोगों को अपने जाल में फंसाना शुरू कर चुके हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं