विज्ञापन
This Article is From Nov 25, 2021

अंतरजातीय विवाह करने के बाद महिला को ससुराल में प्रताड़ना, मामला दर्ज

हरियाणा की जुलाना थाना पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ मारपीट करने, एससी/एसटी कानून सहित विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया

अंतरजातीय विवाह करने के बाद महिला को ससुराल में प्रताड़ना, मामला दर्ज
प्रतीकात्मक फोटो.
जींद (हरियाणा):

अंतरजातीय प्रेम विवाह करने के बाद महिला को प्रताड़ित करने और उसे जातिसूचक गालियां देने को लेकर जुलाना थाना पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ मारपीट करने, एससी/एसटी कानून सहित विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया है. जुलाना निवासी अनुसूचित जाति की एक महिला ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसने 2018 में गांव नंदगढ़ निवासी प्रदीप से अंतरजातीय विवाह किया था. शादी के बाद उसने एक बेटी को भी जन्म दिया. बाद में प्रदीप तथा उसके परिजनों का व्यवहार बदल गया और वे उसे जातिसूचक गालियां देकर उसका अपमान करने लगे.

शिकायत में महिला ने आरोप लगाया है कि ससुराल में अक्सर उसके साथ मारपीट की जाती थी और उसे बंधक बनाकर भी रखा जाता रहा. उसने इस संबंध में पुलिस में शिकायत की थी, लेकिन परिवार में समझौता करा दिया जाता था.

उसमें कहा गया है कि गत दो जुलाई को उसके साथ सुसराल के लोगों ने मारपीट की और आठ सितंबर तक उसे कमरे में बंधक बनाकर रखा गया. किसी तरह वह सुसराल से निकल कर अपने मायके पहुंची. जिन्होंने उसे अस्पताल में भर्ती करवाया.

जुलाना थाना पुलिस ने महिला की शिकायत पर उसके पति प्रदीप, ससुर जयकिशन, सास सरोज के खिलाफ मारपीट करने, एससी एसटी एक्ट सहित विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com