सोमवार को गाजियाबाद (Ghaziabad) के साहिबाबाद इलाके में एक सूटकेस में युवती की लाश (Dead Body in Suitcase) मिलने से सनसनी फैल गई थी. तमाम तरह के कयासों के बीच शाम तक इस युवती की पहचान कर ली गई. पुलिस के अनुसार युवती का नाम बरिशा है, और वह अलीगढ़ निवासी जफर अली की बेटी हैं. अलीगढ़ की रहने वाल इस युवती की शादी हाल ही में उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में हुई थी. बीते 25 तारीख को दहेज हत्या का मुकदमा बुलंदशहर में ससुराल वालों के खिलाफ दर्ज करवाया गया था. तभी से युवती संदिग्ध हालात में लापता थी.
गाजियाबाद : पत्रकार हत्याकांड में पुलिस की लापरवाही बड़ी वजह, जांच अधिकारी ने खुद किया खुलासा
पुलिस अब ससुराल के लोगों की तलाश कर रही है, वही परिवार को इस बारे में सूचित कर दिया गया है. पुलिस मामले करके यह जानने की कोशिश कर रही है कि किस तरह से शव को गाजियाबाद लाया गया. इस घटना की विचलित कर देने वाली तस्वीर सोमवार दिन भर तमाम सवालों के सोशल मीडिया पर भी तैरती रही.
Video: गाजियाबाद में पत्रकार विक्रम जोशी की मौत
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं