प्रतीकात्मक फोटो
मुंबई:
मुंबई की मालवणी पुलिस ने हत्या की ऐसी एक गुत्थी सुलझाई है जो हैरान करने वाली है. मिली जानकारी के मुताबिक मालवणी पुलिस को दो दिन पहले धारावी विलेज के जंगलों में एक युवक का शव मिला था. छानबीन से पता चला कि मृतक रईस करीमुललाह अंसारी कांदिवली के गणेश नगर का रहने वाला है.
बांदा में दलित छात्रा फंदे पर लटकी मिली, रेप का शक, ग्रेजुएशन कर रही थी
मालवणी पुलिस के थाना इंचार्ज दीपक फटांगरे ने बताया कि जब हमने मृतक के फोन का कॉल डाटा रिकॉर्ड मंगवाया तो उसमे सबसे अधिक कॉल शाहरुख अंसारी नाम के व्यक्ति का मिला.उससे पूछताछ के बाद क़त्ल का राज खुल गया. पुलिस उपायुक्त विक्रम देशमाने के मुताबिक पत्नी को लेकर हुए झगड़े की वजह से हत्याकांड को अंजाम दिया गया.
मृतक रईश पेशे से दर्जी था. आरोपी शाहरुख से उसकी दोस्ती थी. दोनों के दूसरे की पत्नी पर बुरी नज़र रखते थे. मृतक आरोपी पर उसकी पत्नी से मिलाने के लिए दबाव बना रहा था. जिससे नाराज होकर शाहरुख़ उसे बहाने से मालवणी में अक्शा ले गया वहां शराब पिलाई और फिर गला रेत कर उसकी हत्या कर दी और शव झाड़ियों में फेंक भाग गया.
बांदा में दलित छात्रा फंदे पर लटकी मिली, रेप का शक, ग्रेजुएशन कर रही थी
मालवणी पुलिस के थाना इंचार्ज दीपक फटांगरे ने बताया कि जब हमने मृतक के फोन का कॉल डाटा रिकॉर्ड मंगवाया तो उसमे सबसे अधिक कॉल शाहरुख अंसारी नाम के व्यक्ति का मिला.उससे पूछताछ के बाद क़त्ल का राज खुल गया. पुलिस उपायुक्त विक्रम देशमाने के मुताबिक पत्नी को लेकर हुए झगड़े की वजह से हत्याकांड को अंजाम दिया गया.
मृतक रईश पेशे से दर्जी था. आरोपी शाहरुख से उसकी दोस्ती थी. दोनों के दूसरे की पत्नी पर बुरी नज़र रखते थे. मृतक आरोपी पर उसकी पत्नी से मिलाने के लिए दबाव बना रहा था. जिससे नाराज होकर शाहरुख़ उसे बहाने से मालवणी में अक्शा ले गया वहां शराब पिलाई और फिर गला रेत कर उसकी हत्या कर दी और शव झाड़ियों में फेंक भाग गया.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं