विज्ञापन
This Article is From Sep 23, 2017

मोहाली : वरिष्ठ पत्रकार केजे सिंह और उनकी मां घर में मृत पाए गए, हत्या की आशंका

पंजाब के मोहाली में वरिष्ठ पत्रकार केजे सिंह और उनकी 92 साल की मां अपने घर में मृत पाए गए.

मोहाली : वरिष्ठ पत्रकार केजे सिंह और उनकी मां घर में मृत पाए गए, हत्या की आशंका
केजे सिंह की फाइल तस्वीर
चंडीगढ़: पंजाब के मोहाली में वरिष्ठ पत्रकार केजे सिंह (60) और उनकी 92 साल की मां अपने घर में मृत पाए गए. पुलिस ने आशंका जताई है कि केजे सिंह और उनकी मां गुरचरण कौर की हत्या की गई है. केजे सिंह इंडियन एक्सप्रेस में वरिष्ठ पद पर काम कर चुके थे. पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी उनके घर पर पहुंच गए हैं.

यह भी पढ़ें : गौरी लंकेश ही नहीं, आवाज बुलंद करने के बदले इन 12 पत्रकारों ने भी गंवाई जान

केजे सिंह इंडियन एक्सप्रेस के अलावा द्रिब्यून और कुछ अन्य प्रकाशनों के साथ भी काम कर चुके हैं. मोहाली के पुलिस उपाधीक्षक आलम विजय सिंह ने कहा, 'दोनों के गले पर जख्म है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. 

यह भी पढ़ें : त्रिपुरा : पत्रकार शांतनु भौमिक की हत्या, पीछे से हमला किया, अगवा किया, चाकू से मार डाला

सुखबीर बादल ने जताया शोक
शिरोमणी अकाली दल के प्रमुख सुखबीर सिंह बादल ने ट्वीट कर कहा, मैं मोहाली में वरिष्ठ पत्रकार केजे सिंह और उनकी मां की नृशंस हत्या की निंदा करता हूं. पुलिस से आग्रह है कि वो जल्द से जल्द अपराधियों को गिरफ्तार करे.

यह भी पढ़ें : बेंगलुरु में वरिष्ठ पत्रकार गौरी लंकेश की गोली मारकर हत्या

VIDEO: सोशल मीडिया की हिट लिस्ट में सागरिका घोष समेत 5 महिला पत्रकार, मिल रही है धमकी
बीते महीने में तीन पत्रकारों की हत्या
बीते गुरुवार को त्रिपुरा एक स्थानीय टीवी न्यूज चैनल के पत्रकार शांतनु भौमिक की कुछ लोगों ने हत्या कर दी थी. वहीं, इसी महीने बेंगलुरु में पत्रकार गौरी लंकेश की भी हत्या कर दी गई थी. बीते एक महीने में पत्रकारों की हत्या का यह तीसरा मामला है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
महिला के घर में जबरन घुसा BJP का नगर सेवक, छेड़खानी के आरोप में गिरफ्तार
मोहाली : वरिष्ठ पत्रकार केजे सिंह और उनकी मां घर में मृत पाए गए, हत्या की आशंका
रेलवे स्टेशन पर 840 कैन विदेशी बीयर के साथ पकड़ी गई नाइजीरियाई महिला
Next Article
रेलवे स्टेशन पर 840 कैन विदेशी बीयर के साथ पकड़ी गई नाइजीरियाई महिला
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com