ज़िम्बाब्वे बनाम भारत लाइव स्कोर, ओवर 41 से 45 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

ज़िम्बाब्वे और भारत के बीच हरारे स्पोर्ट्स क्लब, हरारे में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

ज़िम्बाब्वे बनाम भारत लाइव स्कोर, ओवर 41 से 45 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

ज़िम्बाब्वे बनाम भारत लेटेस्ट स्कोर

...रन चेज़...

इसी बीच भारतीय कप्तान केएल राहुल ने कुल 5 गेंदबाजों का इस्तेमाल किया जिसमे से उन्हें अक्षर पटेल, प्रसिद्ध कृष्णा और दीपक चाहर ने 3-3 विकेट निकालकर दिया जबकि मोहम्मद सिराज के हाथ 1 सफ़लता लगी| ऐसे में अब देखना होगा कि मेहमान टीम अपनी पॉवर हिटिंग वाली ताक़त के साथ इस 190 रनों के लक्ष्य को हासिल करने मैदान पर आती है| या फिर मेज़बान टीम 189 रनों को डिफेंड करते हुए जीत के स्वाद को चख़ लेती है|  


ऐसे में अभी मेज़बान टीम के लिए सब कुछ सही चल ही रहा था कि प्रसिद्ध कृष्णा की एक अच्छी गेंद ने सिकंदर की बल्लेबाज़ी का अंत कर दिया| हालाँकि उसके बाद भी विकेट गिरने का सिलसिला बरकरार रहा लेकिन कप्तान रेजिस (35) ने एक छोड़ पकड़कर बल्लेबाज़ की और अपनी टीम के स्कोर को 100 के पार ले गए| इसी बीच भारतीय कप्तान केएल राहुल ने अक्षर के हाथ बॉल को थमाया और उन्होंने मेज़बान टीम के कप्तान को पवेलियन की ओर चलता करते हुए अपने कप्तान के फैसले को सही साबित किया| एक समय ऐसा लग रहा था कि जिम्बाब्वे की टीम 150 रनों के स्कोर के पार नहीं जा पाएगी| तभी मैदान पर बल्लेबाज़ी करने आए ब्रैड इवांस (33) ने शुरुआत में संभलकर खेला और रिचर्ड नगारवा (34) के साथ मिलकर 9वें विकेट के लिए महत्वपूर्ण 70 रनों की साझेदारी की और अपनी टीम को 175 रनों के पार ले गए| कृष्णा ने इस जोड़ी को तोड़ा जिसके बाद कुछ देर तक मेज़बान टीम की अंतिम जोड़ी ने क्रीज़ पर कुछ समय बिताकर रन बटोरना शुरू किया लेकिन अक्षर की गेंद पर विक्टर नेयुची ने अपना विकेट गंवाया और पूरी जिम्बाब्वे टीम 189 रनों पर सिमट गई|

शानदार गेंदबाज़ी यहाँ पर भारतीय युवा गेंदबाजों के द्वारा देखने को मिली!! जिम्बाब्वे की सरज़मीन पर उन्हीं की टीम को 189 रनों पर ऑल आउट कर दिया!! हाँ अंत में ज़रूर मेज़बान टीम की ओर से 9वें विकेट के लिए हुई 70 रनों की साझेदारी के दम पर जिम्बाब्वे ने भारत के सामने 190 रनों का लक्ष्य खड़ा किया| टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाज़ी करने मैदान पर आई जिम्बाब्वे की सेना ने तो शुरुआत में संभलकर बल्लेबाज़ी की लेकिन जैसे ही 25 रन टीम का स्कोर पहुँचा तो मेज़बान टीम को पहला झटका लगा जिसके बाद देखते ही देखते टॉप चार बल्लेबाज़ 31 रनों के स्कोर तक पहुँचते-पहुँचते पवेलियन की ओर चलते बने| ऐसे में अब टीम को एक साझेदारी की दरकार थी और क्रीज़ पर कप्तान चकबवा के साथ इनफॉर्म बल्लेबाज़ सिकंदर रजा (12) बल्लेबाज़ी कर रहे थे| दोनों के बीच पांचवें विकेट के लिए 35 रनों की अहम साझेदारी भी हुई|

40.3 ओवर (0 रन) आउट!! कैच आउट!! 189 रनों पर मेज़बान ज़िम्बाब्वे हुई ऑल आउट!! इसी के साथ अक्षर पटेल ने एकदिवसीय क्रिकेट में अपना 50 विकेट भी पूरा किया| एक शार्प कैच स्लिप में गिल द्वारा लपका गया| विकेट लाइन की गेंद को कवर्स में खेलने गए थे बल्लेबाज़| गेंद ने बल्ले का बाहरी किनारा लिया और स्लिप फील्डर की तरफ तेज़ी के साथ गई| गिल ने बेहतरीन रिफ्लेक्स का इस्तेमाल करते हुए दोनों हाथों से गेंद को लपका| यानी अब भारत के सामने 190 रनों का लक्ष्य रखा गया है|

40.2 ओवर (0 रन) डॉट गेंद!! कवर ड्राइव किया गया लेकिन रन का मौका नही बन सका|

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

40.1 ओवर (1 रन) सिंगल, बैक फुट से फ्लिक करते हुए एक रन लिया|

मैच रिपोर्ट