
Zaheer Khan on Rajkot Test: भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ बचे आखिरी तीन मुकाबलों में अपनी पकड़ मजबूत बनाए रखने के लिए तीसरे टेस्ट में अपनी पूरी ताकत लगाना चाहेगी, जी हां टीम इंडिया पहले मुकाबले को गवाने के बाद दूसरा टेस्ट जीतकर सीरीज में वापसी करते हुए अपने इरादे को साबित किया है और तीसरे टेस्ट से पहले भारतीय ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा ने भी बड़ा ऐलान कर दिया है, जडेजा ने अपने बयान में कहा है की इंग्लैंड को हराना इतना मुश्किल नहीं है जरूरत है बस हमें अपने रणनीति पर बने रहने की और उसपर काम करने की, लेकिन अब तीसरे टेस्ट से पहले भारतीय टीम की गेंदबाज़ी और राजकोट के पिच पर भारतीय गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह की गेंदबाज़ी को लेकर पूर्व भारतीय तेज़ गेंदबाज़ ज़हीर खान ने अपनी बात रखी है.
राजकोट पिच को लेकर जहीर खान ने कहा
पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज जहीर खान (Zaheer Khan on Rajkot Pitch) का मानना है कि राजकोट की पिच हैदराबाद और विशाखापत्तनम की पिच के समान होगी जिससे एक बार फिर रिवर्स स्विंग की भूमिका होगी. जसप्रीत बुमराह (Jasprit Burrah in 2nd Test vs ENG) ने विशाखापत्तनम में रिवर्स स्विंग का शानदार नजारा पेश करते हुए मैच में नौ विकेट चटकाए जिससे भारत ने दूसरा टेस्ट जीतकर पांच टेस्ट की श्रृंखला 1-1 से बराबरी की. जहीर ने ‘जियो सिनेमा' से कहा, ‘‘उम्मीद करता हूं कि पिच हैदराबाद और विशाखापत्तनम की तरह ही होगी.''
उन्होंने कहा, ‘‘इस तरह की पिच पर शुरुआती दो दिन बल्ले और गेंद के बीच अच्छा मुकाबला दिखना चाहिए और फिर तीसरे दिन से स्पिन की भूमिका होगी.'' जहीर ने कहा, ‘‘आपको कुछ रिवर्स स्विंग भी दिखेगी. और चौथे तथा पांचवें दिन स्पिनरों का दबदबा होगा.'' इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज ओवैस शाह भी जहीर से सहमत दिखे. उन्होंने कहा, ‘‘मुख्य मुकाबला जसप्रीत बुमराह (Zaheer Khan on Jasprit Bumrah) और इंग्लैंड के मध्यक्रम के बीच होगा. ऐसा इसलिए है क्योंकि राजकोट में बुमराह रिवर्स स्विंग हासिल कर पाएगा.''
शाह ने कहा, ‘‘जब वह पुरानी गेंद से गेंदबाजी करता है तो इंग्लैंड के बल्लेबाजों के लिए मुश्किल होती है. क्योंकि वह विकेट लेता है और रन नहीं देता.'' इसी को देखते हुए इंग्लैंड ने अनुभवी जेम्स एंडरसन का साथ देने के लिए तेज गेंदबाज मार्क वुड को भी टीम में जगह दी है. भारत अपनी टीम की घोषणा गुरुवार को टॉस के दौरान करेगा. जहीर का मानना है कि स्पिनर ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा की घरेलू मैदान पर अंतिम एकादश में वापसी को देखते हुए भारत को कुछ ‘जटिल' फैसले करने की जरूरत है.
जहीर ने कहा, ‘‘यह एक और सिरदर्द होने वाला है कि आप टीम में किसने चुनोगे. यह अक्षर (पटेल) होगा, यह कुलदीप (यादव) होगा या आप सभी को चुनोगे.'' उन्होंने कहा, ‘‘भारत को इस बारे में सोचना होगा कि क्या आपको बुमराह के साथ अतिरिक्त गेंदबाज की जरूरत है.''
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं