
- युजवेंद्र चहल भारतीय टीम में वापसी के लिए काउंटी चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं.
- चहल ने नॉर्थहैम्पटनशायर की ओर से डर्बीशायर के खिलाफ मैच में छह विकेट हासिल किए हैं.
- उन्होंने कुल 33.2 ओवरों में 118 रन खर्च करते हुए 3.54 की इकोनॉमी से गेंदबाजी की.
Yuzvendra Chahal, Derbyshire vs Northamptonshire: भारतीय टीम में वापसी के लिए संघर्ष कर रहे अनुभवी लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल काउंटी चैंपियनशिप में छा गए हैं. जी हां, काउंटी DIV2 का 41वां मुकाबला डर्बीशायर और नॉर्थहैम्पटनशायर के बीच 29 जुलाई 2025 से नॉर्थम्प्टन में खेला जा रहा है. यहां नॉर्थहैम्पटनशायर की तरफ से शिरकत करते हुए चहल ने डर्बीशायर की पहली पारी को पूरी तरह से तहस नहस कर दिया है. मैच के दौरान पहली पारी में उन्होंने अपनी टीम की तरफ से कुल 33.2 ओवरों की गेंदबाजी की. इस बीच 3.54 की इकोनॉमी से 118 रन खर्च करते हुए छह विकेट चटकाने में कामयाब रहे. उनके शिकार सलामी बल्लेबाज लुइस रीस के अलावा हैरी केम, ब्रुक गेस्ट, जैक चैपल, बेन एचिसन और ब्लेयर टिकनर बने.
377 रन पर सिमटी डर्बीशायर
परिणाम यह रहा कि नॉर्थम्प्टन में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए डर्बीशायर की पूरी टीम 104.2 ओवरों में 377 रनों पर ढेर हो गई. सातवें क्रम के बल्लेबाज मार्टिन एंडरसन सर्वोच्च स्कोरर रहे. उन्होंने मैच के दौरान कुल 148 गेंदों का सामना किया. इस बीच 70.94 की स्ट्राइक रेट से 105 रन बनाने में कामयाब रहे. उनके अलावा 10वें क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए बेन एचिसन ने 54 गेंद में 45, जबकि पारी का आगाज करते हुए लुइस रीस ने 90 गेदों में 39 रनों का योगदान दिया. बाकी के अन्य बल्लेबाज नॉर्थहैम्पटनशायर के गेंदबाजों के सामने हमेशा जूझते हुए ही नजर आए.
26.5 | Yuzi gets his third! 🙌
— Northamptonshire CCC (@NorthantsCCC) July 29, 2025
Guest departs for a duck after being caught behind.
Derbyshire 87/4.
Watch live 👉 https://t.co/CU8uwteMyd pic.twitter.com/kG5V5c7z3f
नॉर्थहैम्पटनशायर की तरफ से चहल के अलावा इन गेंदबाजों को मिली सफलता
नॉर्थहैम्पटनशायर की तरफ से चहल के अलावा लियाम गुथरी, ल्यूक प्रॉक्टर, जॉर्ज स्क्रिमशॉ और रोब केओघ को क्रमशः एक-एक सफलता हाथ लगी. डर्बीशायर की तरफ से पहली पारी में मिले 377 रनों के लक्ष्य के जवाब में नॉर्थहैम्पटनशायर की टीम ने तीसरे दिन के स्टंप तक 265 रन बना लिए हैं. इस दौरान उन्हें पांच बड़े झटके भी लगे हैं.
यह भी पढ़ें- IND vs ENG, 5th Test: पंत की जगह 5वें क्रम पर किसे करना चाहिए बल्लेबाजी? चेतेश्वर पुजारा ने दिया जवाब
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं