विज्ञापन
This Article is From Aug 30, 2020

सानिया मिर्जा ने तस्वीर शेयर करके लिखा, 'जस्ट लाइक थाट..', तो Yuvraj Singh ने ऐसे किया ट्रोल..देखें Photo

भारत की टेनिस महिला खिलाड़ी सानिया मिर्जा (Sania Mirza) कोरोना वायरस (Coronavirus) के दौरान सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव हैं

सानिया मिर्जा ने तस्वीर शेयर करके लिखा, 'जस्ट लाइक थाट..', तो Yuvraj Singh ने ऐसे किया ट्रोल..देखें Photo
सानिया मिर्जा की तस्वीर पर युवराज सिंह ने किया कमेंट
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
सानिया मिर्जा की तस्वीर पर युवराज सिंह ने किया कमेंट
सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है तस्वीर
युवराज सिंह ने जानबूझकर किया ट्रोल

भारत की टेनिस महिला खिलाड़ी सानिया मिर्जा (Sania Mirza) कोरोना वायरस (Coronavirus) के दौरान सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव हैं. इंस्टाग्राम पर सानिया खासकर अपनी तस्वीर पोस्ट करती रहती हैं. अब सानिया ने अपनी एक तस्वीर शेयर की है जिसपर भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह (Yuvraj Singh) ने कमेंट कर ट्रोल करने की कोशिश की है. सानिया ने अपनी तस्वीर शेयर करके कैप्शन में लिखा कि वो इस फोटो को ऐसे ही शेयर कर रही हैं. उन्होंने लिखा, 'जस्ट लाइक थाट !' सानिया की तस्वीर पर युवी ने कमेंट किया और मजाक में 'Phoo phoo'  लिखा. दरअसल सानिया की यह तस्वीर काफी क्यूट है ऐसे में युवी ने 'Phoo phoo' लिखकर नजर न लगे इसलिए यह कमेंट किया है.

vdj1isa

गौरतलब है कि सानिया और युवराज दोनों सोशल मीडिया पर एक दूसरे की टांग खिंचाई करते रहते हैं. युवराज सिंह और सानिया की दोस्ती काफी अच्छी है. एक दफा युवराज ने सानिया मिर्जा को 'हाय हाय मिर्ची' कहकर भी ट्रोल किया था.

बता दें कि सानिया क्रिकेटर पति शोएब मलिक ने नहीं मिल पाई., भारत में इस समय इंटरनेशनल फ्लाइट पर बैन लगाया गया है जिसके कारण मलिक सानिया से नहीं मिल पाए. बता दें कि इस समय शोएब इंग्लैंड दौरे पर गए हुए हैं. इंग्लैंड जाने से पहले शोएब ने इच्छा जताई थी कि वह अपनी वाइफ और बच्चे से मिलना चाहते हैं. 

जस्ट लाइक थाट

A post shared by Sania Mirza (@mirzasaniar) on

हाल ही में एक लाइव इंटरव्यूू में सानिया ने शोएब मलिक को बिल्कुल धोनी की तरह बताया था. सानिया ने कहा था कि शोएब भी मैदान पर धोनी की तरह कूल रहते हैं. दोनों में काफी सारी समानताएं हैं.

VIDEO: कुछ दिन पहले विराट ने करियर को लेकर बड़ी बात कही थी. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com