
युवराज सिंह (Yuvraj Singh) का नाम एक बार फिर सुर्खियों में हैं. दरअसल कुछ समय पहले युवी ने सोशल मीडिया पर ऐलान किया था कि वह अपनी दूसरी पारी फिर से शुरू करने वाले हैं. अब एक बार फिर युवी ने सोशल मीडिया पर कुछ ऐसा लिखा है जिससे फैन्स के बीच जिज्ञासा बढ़ गई है. युवराज सिंह ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें उन्होंने फैन्स को बड़ा सरप्राइज देने की बात कही है. वीडियो में युवी अपने पुराने अंदाज में दिखाई दे रहे हैं और साथ ही उनके करियर के बेहतरीन लम्हों को भी दिखाया गया है. पूर्व दिग्गज क्रिकेटर ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर किया और कैप्शन देते हुए लिखा, 'इस साल का वह समय आ गया है, आप तैयार हैं? क्या आप इस सरप्राइज को लेने के लिए तैयार हैं. आप सभी लोगों के लिए एक बड़ा सरप्राइज है. बने रहें!'
SA vs IND: भारत के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला के लिए अफ्रीकी टीम का हुआ ऐलान, इन 21 खिलाड़ियों को मिला मौका
It's that time of the year. Are you ready? Do you have what it takes? Have a big surprise for all you guys! Stay tuned! pic.twitter.com/xR0Zch1HtU
— Yuvraj Singh (@YUVSTRONG12) December 7, 2021
अब युवराज से इस पोस्ट के बाद फैन्स हैरान हैं और उनके पोस्ट पर खूब रिएक्शन दे रहे हैं. बता दें कि क्रिकेट से रिटायरमेंट होने के बाद युवी ने दुनिया भर के टी-20 लीग और टी-10 लीग में अपनी भागीदारी दी है. इसके अलावा युवी रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज में भी खेलते हुए दिखाई दिए हैं.
So it's @msdhoni who knocked the Door ?
— Sharukh (@StanMSD) December 7, 2021
बता दें कि युवी ने इससे पहले सोशल मीडिया पर एक और पोस्ट शेयर किया था, जिसमें उन्होंने लिखा था, 'भगवान आपकी किस्मत का फैसला करता है, जनता की मांग पर मैं फरवरी में उम्मीद वापस आऊंगा..आपके प्यार और शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद. यह मेरे लिए काफी अहम है. भारत का समर्थन करते रहो, यह हमारी टीम है और एक सच्चा प्रशंसक कठिन समय में अपना समर्थन दिखाएगा #जयहिन्द.'
Much awaited reunion... & My All-Time Favorite Duo. pic.twitter.com/xhrN6bnmY5
— Mr.CooL (@Mr_joker7264) December 7, 2021
युवी ने अपने करियर में 40 टेस्ट, 304 वनडे और 58 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. जब भारत ने पहली बार टी-20 वर्ल्ड कप का खिताब 2007 में जीता था तो वह टीम इंडिया के सदस्य थे. उन्होंने ने इंग्लैंड के गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉर्ड के खिलाफ 6 गेंद पर 6 छक्के लगाने का कमाल कर दिखाया था.
Woah eagerly waitingYuvi paaji u have been mine n my brother's fav cricketer since childhoodIf the news of ur comeback is true than we both n m sure alot of Indian n cricket fans around the globe will rejoice like anything
— Pooja Sawant (@Poojasawant95) December 7, 2021
पिछले दिन युवराज सिंह की एक और तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी जिसमें वो धोनी के साथ दिखे थे. लोगों के मन में कयास लग रहे हैं कि धोनी और युवी मिलकर ही कोई बड़ा सरप्राइज देने वाले हैं. वैसे, देखना दिलचस्प होगा कि युवी फैन्स के लिए क्या सरप्राइज लेकर आए हैं.
मुंबई टेस्ट में इतिहास रचने वाले एजाज पटेल ने इंटरव्यू में किए कई बड़े
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं