विज्ञापन

'आपके 'आराध्यदेव' गिरगिट हैं...', रायुडु ने कसा तंज, तो लाइव कमेंट्री में सिद्धू ने किया पलटवार

Rayudu vs Siddhu: लाइव कमेंट्री के दौरान सिद्धू और रायुडु के बीच जो वार-पलटवार हुआ, वह सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रहा है

'आपके 'आराध्यदेव' गिरगिट हैं...', रायुडु ने कसा तंज, तो लाइव कमेंट्री में सिद्धू ने किया पलटवार
siddhu vs Rayudu: सिद्धू vs रायुडु बातचीत फैंस के बीच चर्चा का विषय बनी हुई है
नई दिल्ली:

पूर्व बल्लेबाज और कमेंट्री में अलग पहचान बना चुके नवजोत सिंह सिद्धू के साथ कमेंट्री करियर में क्या-क्या विवाद हो चुके हैं, इससे हर कोई वाकिफ है! लेकिन फिर भी उनके 'शब्द-बाणों' पर लगाम नहीं लग सकती है. आईपीएल के मैचों में हर मुकाबले में ऐसा लगता है कि उनके शब्द सीमा लांघ रहे हैं. लगता है कि कोई न कोई विवाद होकर ही रहेगा! बहरहाल, हाल ही में कमेंट्री के दौरान उनके और भारतीय पूर्व बल्लेबाज अंबाती रायुडु के बीच चले 'शब्दबाण' सोशल मीडिया  पर चर्चा का विषय बना हुआ है. 

वैसे अगर कम सिद्धू नहीं हैं, तो कम अंबाती रायुडु भी नहीं हैं. रायुडु भी  लगातार चर्चा का विषय बने हुए हैं. कुछ दिन पहले ही वह संजय बांगड़ के साथ भिड़ गए थे, तो मंगलवार को चेन्नई और पंजाब मैच के दौरान रायुडु ने सिद्धू को छेड़ दिया. यह घटना तब घटी , जब सिद्धू ने अपनी टीम बदली, तो रायुडु ने पूर्व ओपनर को गिरगिट करार दिया. रायुडु का यह कहना भर था कि सिद्धू ने जोरदार पलटवार किया. इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जोर-शोर से वायरल हो रहा है

इस वीडियो में सिद्धू ने कहा, 'इस संसार में अगर कोई गिरगिट की तरह है, तो वह तुम्हारे आराध्यदेव हैं'. सिद्धू ने इस शब्द का इस्तेमाल करते हुए दरअसल एमएस धोनी को भी लपेटे में ले लिया. दरअसल रायुडु कमेंट्री के दौरान चेन्नई के प्रशंसक बन जानते हैं और बाकी टीमों को खासा आड़े हाथ लेते हैं. 

बांगड़ ने भी दिया था करारा जवाब

कुछ दिन पहले ही बांगड़ मुंबई मैच से पहले बांगड़ से भिड़ गए थे. तब दोनों के बीच रोहित शर्मा की भूमिका को लेकर बहस हो गई थी. दरअसल बांगड़ ने रोहित के मैदान पर होने पर जोर दिया था कि हार्दिक को मैदान पर रोहित की मदद की जरूरत है. इस पर रायुडु ने तुरंत ही जवाब देते हुए कहा था, 'मुंबई कप्तान को किसी के भी सुझाव की जरूरत नहीं है.' इस पर बांगड़ ने पलटवार करते हुए कहा था, 'तुम्हारे लिए मामला अलग है क्योंकि तुमने कभी किसी आईपीएल टीम की कप्तानी नहीं की. लेकिन यहां एक ऐसा सख्स है, जिसने अपनी टीम को पांच खिताब दिलाए हैं' 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com