विज्ञापन
This Article is From Jul 07, 2015

तेंदलुकर और ब्रैडमैन जो न कर सके, वह यूनिस ने कर दिखाया

तेंदलुकर और ब्रैडमैन जो न कर सके, वह यूनिस ने कर दिखाया
यूनुस खान (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: पलेकल में खेले जा रहे टेस्ट मैच में पाकिस्तान के यूनुस खान ने वह कारनामा कर दिखाया है, जो टेस्ट इतिहास में लीजेंड माने जाने वाले डॉन ब्रैडमैन भी नहीं कर पाए और न ही मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर वहां तक पहुंचे।

ऐसा क्या कारनामा कर दिखाया, यूनुस ख़ान ने ये जानने में आपकी दिलचस्पी हो गई होगी। दरअसल, टेस्ट मैचों की चौथी पारी में सबसे ज्यादा शतक बनाने का रिकॉर्ड यूनुस ख़ान के नाम हो गया है।

श्रीलंका के खिलाफ यूनुस खान ने टेस्ट मैच की चौथी पारी में अपना पांचवां शतक जमाया। इस सूची में भारत के सुनील गावस्कर, ऑस्ट्रेलिया के रिकी पॉन्टिंग, वेस्टइंडीज़ के रामनरेश सरवन और दक्षिण अफ्रीका के ग्रीम स्मिथ चार-चार शतकों के साथ दूसरे नंबर पर हैं।

इस सूची इंग्लैंड के ज्योफ़ बॉयकॉट, ग्राहम गूच, हर्बट स्टक्लिफ, ऑस्ट्रेलिया के डॉन ब्रैडमैन, वेस्टइंडीज़ के गॉर्डन ग्रीनीज, श्रीलंका के महेला जयवर्धने और भारत के सचिन तेंदुलकर तीन-तीन शतकों के साथ तीसरे पायदान पर हैं।

अपनी इस पारी के दौरान ही यूनुस ख़ान ने टेस्ट क्रिकेट में अपना तीसवां शतक पूरा किया, यानी वे डॉन ब्रैडमैन के शतकों के रिकॉर्ड से भी आगे निकल आए हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
यूनुस खान, श्रीलंका बनाम पाकिस्तान, यूनुस खान का रिकॉर्ड, Younis Khan Record, Younis Khan
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com