11 साल का नरेंद्र सोढ़ा मैत्री क्रिकेट अकादमी के साथ मैच खेलने श्रीलंका गया था (फाइल फोटो)
अहमदाबाद:
क्रिकेट खेलने के लिए श्रीलंका गए भारत के एक नवोदित क्रिकेटर को स्वीमिंग पूल में डूबने से मौत हो गई है. श्रीलंका दौरे पर गया यह क्रिकेट खिलाड़ी गुजरात का रहने वाला था. घटना मंगलवार की बताई गई है. गुजरात के सूरत का 11 साल का नरेंद्र सोढ़ा श्रीलंका में मैत्री क्रिकेट अकादमी के साथ मैच खेलने के लिए वहां गया था. इस दौरे पर उसके साथ करीब डेढ़ दर्जन सदस्य भी श्रीलंका गए थे.हादसे के बाद परिवार श्रीलंका रवाना हो गया.स्थानीय पुलिस मामले की जांच कर रही है.
यह भी पढ़ें : बिजली के खंबे से टकराई कार, जिंदा जला युवा क्रिकेटर
जानकारी के अनुसार, मंगलवार की दोपहर को वह पामुनुगामा में स्थित रिजार्ट के पूल में तैरते हुए डूब गए.पुलिस ने कहा कि उन्हें पामुनुगामा अस्पताल में ले जाया गया जहां उन्होंने अंतिम सांस ली और पोस्टमार्टम के लिये उन्हें रंगमा अस्पताल ले जा गया. रिपोर्टों के अनुसार यह क्रिकेटर और दो अन्य टीम प्रबंधन के आदेश के खिलाफ पूल में चले गए.बारिश के कारण उनका मैच प्रभावित हुआ था और उन्हें होटल के कमरों में रूकने के लिये कहा गया था. टीम कोलंबो के करीब नेगमबो के एक रिसॉर्ट में रुकी हुई थी. इसी दौरान नरेंद्र अपने तीन अन्य साथियों के साथ स्विमिंग पूल में गया था.
वीडियो: वाशिंग मशीन में डूबकर जुड़वा बच्चों की मौत
ऐसे समय जब विराट कोहली की अगुवाई वाली भारतीय क्रिकेट टीम श्रीलंका में 3 टेस्ट, 5 वनडे और एक टी20 मैच जीतकर वापस घर लौट रही है, श्रीलंका से 11 साल के क्रिकेटर नरेंद्र की मौत की खबर सामने आई है.
यह भी पढ़ें : बिजली के खंबे से टकराई कार, जिंदा जला युवा क्रिकेटर
जानकारी के अनुसार, मंगलवार की दोपहर को वह पामुनुगामा में स्थित रिजार्ट के पूल में तैरते हुए डूब गए.पुलिस ने कहा कि उन्हें पामुनुगामा अस्पताल में ले जाया गया जहां उन्होंने अंतिम सांस ली और पोस्टमार्टम के लिये उन्हें रंगमा अस्पताल ले जा गया. रिपोर्टों के अनुसार यह क्रिकेटर और दो अन्य टीम प्रबंधन के आदेश के खिलाफ पूल में चले गए.बारिश के कारण उनका मैच प्रभावित हुआ था और उन्हें होटल के कमरों में रूकने के लिये कहा गया था. टीम कोलंबो के करीब नेगमबो के एक रिसॉर्ट में रुकी हुई थी. इसी दौरान नरेंद्र अपने तीन अन्य साथियों के साथ स्विमिंग पूल में गया था.
वीडियो: वाशिंग मशीन में डूबकर जुड़वा बच्चों की मौत
ऐसे समय जब विराट कोहली की अगुवाई वाली भारतीय क्रिकेट टीम श्रीलंका में 3 टेस्ट, 5 वनडे और एक टी20 मैच जीतकर वापस घर लौट रही है, श्रीलंका से 11 साल के क्रिकेटर नरेंद्र की मौत की खबर सामने आई है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं