विज्ञापन

IND vs ENG, 5th Test: यशस्वी जायसवाल ने रचा इतिहास, ऐसा महारिकॉर्ड बनाने वाले भारत के इकलौते बल्लेबाज बने

Yashasvi Jaiswal record in Test: जायसवाल ने ओवल टेस्ट मैच में इतिहास रच दिया है, उन्होंने एक ऐसा कारनामा कर दिखाया है जिसे विश्व क्रिकेट हमेशा याद रखेगा.

IND vs ENG, 5th Test: यशस्वी जायसवाल ने रचा इतिहास, ऐसा महारिकॉर्ड बनाने वाले भारत के इकलौते बल्लेबाज बने
Yashasvi Jaiswal record, IND vs ENG: जायसवाल ने रचा इतिहास
  • यशस्वी जायसवाल ने ओवल टेस्ट के दूसरे दिन शानदार शतक पूरा कर इतिहास रच दिया
  • जायसवाल ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के दौरे पर 300 से अधिक रन बनाने वाले भारतीय टेस्ट बल्लेबाज बने हैं.
  • ओवल मैदान पर 100 से अधिक स्ट्राइक रेट के साथ 50 से ऊपर स्कोर करने वाले जायसवाल तीसरे मेहमान ओपनर हैं.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

Yashasvi Jaiswal record : ओवल टेस्ट मैच की (England vs India, 5th Test) दूसरी पारी में यशस्वी जायसवाल ने (Yashasvi Jaiswal) इतिहास रच दिया और शानदार शतक जमाने में सफल हो गएजायसवाल का टेस्ट में यह छठा शतक है, बता दें कि शतकीय पारी खेलकर जायसवाल ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. जायसवाल भारतीय टेस्ट क्रिकेट के इकलौते ऐसे बल्लेबाज बन गए हैं जिनके नाम ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड दौरे पर 300 से ज्यादा रन बनाने का कमाल दर्ज हो. ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर (2024/25) जायसवाल ने 391 रन बनाए थे. वहीं, अबतक इंग्लैंड के दौरे पर जायसवाल ने 344 से ज्यादा रन बना चुके हैं.  बता दें कि जायसवाल बतौर ओपनर टेस्ट में 6 शतक लगाने में सफल हो गए है. 23 साल की उम्र में सलामी बल्लेबाज़ द्वारा सर्वाधिक टेस्ट शतक लगाने वाले जायसवाल विश्व क्रिकेट के केवल दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं. उनसे आगे सिर्फ साउथ अफ्रीका के ग्रीम स्मिथ हैं जिनके नाम बतौर ओपनर 23 साल की उम्र तक कुल 7 शतक लगाने का रिकॉर्ड दर्ज है. 

23 साल की उम्र में किसी सलामी बल्लेबाज़ द्वारा सर्वाधिक टेस्ट शतक:
ग्रीम स्मिथ - 7.
यशस्वी जायसवाल - 6

Latest and Breaking News on NDTV

इसके साथ-साथ जायसवाल ओवल में किसी मेहमान ओपनर बल्लेबाज की औऱ से 100+ स्ट्राइक रेट पर 50+ स्कोर करने वाले दुनिया के तीसरे बल्लेबाज बन गए हैं. ओवल में 100+ स्ट्राइक रेट के साथ 50 + स्कोर करने वाले बल्लेबाज जायसवाल से पहले श्रीलंका के पथुम निस्सांका और क्रिस गेल थे. 

ओवल में मेहमान सलामी बल्लेबाज़ द्वारा 100+ बल्लेबाजी स्ट्राइक रेट के साथ 50+ स्कोर करने वाले बल्लेबाज

2 - पथुम निस्सांका (2024)
1 - क्रिस गेल (2004)
1* - यशस्वी जायसवाल (2025)

यही नहीं, जायसवाल 23 साल की उम्र में SENA देशों में भारत के लिए सर्वाधिक टेस्ट 50+ स्कोर करने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं, जायसवाल का यह सातवां  50+ स्कोर  SENA देशों में है. इस मामले में सबसे आगे सचिन तेंदुलकर हैं, तेंदुलकर ने  SENA देशों में 23 साल की आयु में 11 बार  50+ स्कोर करने का कमाल कर चुके थे. 

23 साल की आयु में SENA देशों में भारत के लिए सर्वाधिक टेस्ट 50+ स्कोर (Most Test 50+ scores for India in SENA Counties at age of 23)

11 - सचिन तेंदुलकर (37 पारी)
7* - यशस्वी जयसवाल (24 पारी)
5 - ऋषभ पंत (31 पारी)
4 - दिनेश कार्तिक (9 पारी)
4 - दत्तू फडकर (8 पारी)
4 - दिलीप वेंगसरकर (22 पारी)

बता दें कि दूसरे दिन खेल की समाप्ति के समय भारतीय टीम ने दो विकेट के नुकसान पर 75 रन बनाकर अपनी लीड 52 रन की कर ली थी. जायसवाल 51 और आकाश दीप 4 रन पर नाबाद थे. तीसरे दिन आकाश दीप ने कमाल की पारी खेली और 66 रन बनाकर आउट हुए. 

इससे पहले इंग्लैंड की पहली पारी 247 रन पर समाप्त हुई थी. इंग्लैंड के लिए जैक क्रॉले ने 64 और हैरी ब्रूक ने 53 रन बनाए। बेन डकेट ने 43 और जो रूट ने 29 रन बनाए. भारतीय टीम के लिए मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा ने 4-4 विकेट लिए। आकाश दीप ने 1 विकेट लिया.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com