विज्ञापन
2 years ago
नई दिल्ली:

Royal Challengers Bangalore Women vs Delhi Capitals Women, 2nd Match:  महिला प्रीमियर लीग के दूसरे दिन खेले गे पहले मुकाबले में मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स ने आरसीबी पहले ही मुकाबले में 60 रन से हराकर टूर्नामेंट में विजयी आगाज शुरू कर दिया. दिल्ली से जीत के लिए मिले 224 रनों का पीछा करते हुए आरसीबी को बहुत ही धमाकेदार शुरुआत की जरूरत थी, लेकिन उसके स्टार बल्लेबाज कप्तान स्मृति मंधाना (35), एलिस पेरी (31) से शुरुआत में वैसा आगाज नहीं मिला, जिसकी टीम को दरकारर थी. ये आउट हुयीं, तो नियमित अंतराल पर विकेट गिरते रहे. और दिल्ली की लेफ्टी पेसर टारा नौरिस का कहर आरसीबी के बल्लेबाजों पर टूटा. निचले क्रम में हेदर नाइट (34) ने कुछ हाथ दिखाए जरूर, लेकिन उन्होंने भी नौरिस के कहर के बीच हारी हुई लड़ाई ही लड़ी. आरसीबी के लिए अच्छी बात यह रही कि उसने कोटे के 20 ओवर खेले और 8 विकेट पर 163 रन बनाते हुए एकदम से सिरेंडर नहीं किया.

SCORE BOARD

इससे  पहले बैटिंग का न्योता पाकर दिल्ली कैपिटल्स ने बेंगलोर के सामने जीत के लिए 224 का बड़ा विशाल स्कोर सामने रखा था. और यह स्कोर बनते ही करीब 80 प्रतिशत मैच की तस्वीर साफ हो गयी थी. अगर दिल्ली इस स्कोर तक पहुंचने में सफल रहीं, तो उसके पीछे ओपनर शेफाली वर्मा (84) और कप्तान लैनिंग (72) के बीच पहले विकेट के लिए हुयी 162 रन की साझेदारी जिम्मेदारी रही. इन दोनों  ने शुरुआत में मिलक बेंगलोर के बॉलरों का बैंड बजा दिया.बाद में दक्षिण अफ्रीकी मैरिजेन कैप्प (नाबाद 39) ने भी दोनों ओपनरों की एप्रोच के साथ बैटिंग की, तो जेमिमा रॉड्रिगुएज (नाबाद 22) ने उनका अच्छा साथ दिया. नतीजा यह रहा कि कैपिटल्स ने कोटे के 20 ओवरों में 2 विकेट पर 223 रन टांग दिए.

पहली पाली में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. मैच में खेल रहीं दोनों देशों की फाइनल XI इस प्रकार हैं:

दिल्ली कैपिटल्स: मेग लैनिंग (कप्तान), जेमिमा रोड्रिग्ज, शेफाली वर्मा, मैरिजेन कैप्प, जेमिमा रॉड्रिगुएज, एलाइस कैप्सी, जेस जोनासेन, तानिया भाटिया, अरुंधति रेड्डी, शिखा पांडेय, राधा यादव, तारा नौरिस  

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर: स्मृति मांधना (कप्तान), सोफी डिवाइन, दिशा कसाता, एलिस पेरी, रिचा घोष (विकेटकीपर), हेदर नाइनट, कनिका आहुजा, सोभना आशा, मेगन स्कट,  प्रीति बोस, रेनुका सिंह 

Royal Challengers Bangalore Women vs Delhi Capitals Women, 2nd Match  Live Cricket Score, Commentary

WPL 2023 RCB vs DC Live: दिल्ली की शानदार जीत
दिल्ली ने आरसीबी को 60 रन से हराकर किया विजयी आगाज
WPL 2023 RCB vs DC Live: आठवां विकेट गिरा
टारा नौरिस ने जड़ा "पंजा", आरसीबी का आठवां विकेट गिर गया
Live Cricket Score: नाइट अच्छे हाथ दिखा रहीं
17.1: लेफ्टी पेसर नौरिस को पहली गेंद पर चौका और दूसरी पर मिड-ऑफ के ऊपर से छक्का जड़कर हेदर नाइट अपना महत्व दिखा रही हैं..
RCB vs DC Live Score: केप का महंगा ओवर
16.6: ओवर में 14 रन दिए केप्प ने....आरसीबी 138/7

Live Cricket Score: नाइट का बेहतरीन छक्का
16.2: मीडियम पेसर केप्प ने गेंद ऊपर रखी, लेकिन हेदर नाइट ने सामने से बेहतरीन और सहज छक्का जड़ दिया...बॉलिंग में भी उन्होंने विकेट चटकाए थे...आरसीबी को अच्छा ऑलराउंडर मिला है..
Live Cricket Score: जोनासेस का बढ़िया ओवर
15.6: एक चौका खाया  लेफ्टी स्पिनर ने...8  रन दिए..आरसीबी 124/7
RCB vs DC Live Score: नौरिस का महंगा ओवर
14.6: लेफ्टी पेसर दो चौके खा गयीं..ओवर में दिए 11 रन..आरसीबी 116/7...जीत यहां से असंभव सरीखी
WPL 2023 RCB vs DC Live: आशा आउट
13.1: आरसीबी चला हार की ओर, 7 बल्लेबाज पवेलियन लौट गयीं. आशा ने शिखा की गेंद पर पुल करने की कोशि की. बल्ले का ऊपरी किनारा...शॉर्ट फाइन लेग पर गेंद राधा यादव के हाथों में..


12.6: लेफ्टी पेसर टारा नौरिस का कहर आरसीबी पर टूटा. इस ओवर की की दूसरी गेंद पर रिचा घोष हिट लगाने की कोशिश में लांग-ऑन पर लपकी गयीं, तो अगली गेंद पर उन्होंने कनिका आहुजा को खाता नहीं खोलने दिया..6 विकेट गिर गए आरसीबी के...इस ओवर बाद स्कोर 95/6...परिणाम सामने है !!!
12.6: लेफ्टी पेसर टारा नौरिस का कहर आरसीबी पर टूटा. इस ओवर की की दूसरी गेंद पर रिचा घोष हिट लगाने की कोशिश में लांग-ऑन पर लपकी गयीं, तो अगली गेंद पर उन्होंने कनिका आहुजा को खाता नहीं खोलने दिया..6 विकेट गिर गए आरसीबी के...इस ओवर बाद स्कोर 95/6...परिणाम सामने है !!!
WPL 2023 RCB vs DC Live: आरसीबी का छटा विकेट गिरा
टारा नौरिस हैट्रिक पर, लगातार चटकाए आरसीबी के 2 विकेट
WPL 2023 RCB vs DC Live: रिचा आउट
 सिर्फ 2 रन बनाकर आउट हुयीं रिचा घोष, आरसीबी का पांचवां विकेट गिरा
WPL 2023 RCB vs DC Live: आरसीबी का चौथा विकेट गिरा
नौरिस ने 3 गेंदों के भीतर दिए आरसीबी को 2 झटके, बेंगलोर के 4 विकेट गिरे
WPL 2023 RCB vs DC Live: एलिस पेरी आउट
10.3: आरसीबी का तीसरा विकेट गिरा, एलिस पेरी 31 रन बनाकर आउट. नौरिस की गेंद पर बोल्ड हो गयीं पेरी...
RCB vs DC Live Score: एलिएस पेरी के बेहतरीन लगातार 3 चौके
9.2:  राधा यादव के खिलाफ कदमों का इस्तेमाल कर बेहतरीन ऑन-ड्राइव..तो अगली गेंद पर पुल करके चौका..तीसरी गेंद पर कदमों का इस्तेमाल..इनसाइड-आउट ...मिडऑफ के ऊपर से चौका..क्या बल्लेबाज हैं पेरी
Live Cricket Score: स्ट्रेटेजिक ब्रेक के बाद बॉलिंग चेंज
कैप्प पारी का 9वां ओवर लेकर आयी हैं.
RCB vs DC Live Score: राधा यादव का पहला ओवर रहा
7.6: आठ रन दिए राधा यादव ने.....और आरसीबी 66/2
WPL 2023 RCB vs DC Live: मंधाना आउट
6.3: आरसीबी को बड़ा झटका, कप्तान मंधाना 35 रन बनाकर आउट. कैप्सी गेंद को शॉर्ट-फाइन लेग के ऊपर से टांगने की कोशिश..लेकिन ऊंचायी नहीं दे सकीं मंधाना...शॉर्ट फाइन लेग पर शिखा पांडे के हाथों में आसान कैच चला गया..बड़ा झटका आरसीबी को
WPL 2023 RCB vs DC Live: दिल्ली को सफलता
4.2: आरसीबी को लगा पहला झटका सोफी डिवाइन 14 रन बनाकर आउट. कैप्सी की गेंद को डिवाइन ने मिडऑफ के ऊपर से उड़ाने की कोशिश की...टाइम नहीं हो पाया...और शेफाली ने दायीं ओर झुकते हुए एक बेहतरीन कैच लिया..रिव्यू में खासी मेहनत करनी पड़ी अंपायर को...पहला विकेट गिर गया आरसीबी का
RCB vs DC: मंधाना प्रहार लगाती हुईं
3.4: जोनासेन आयीं, लेकिन मंधाना ने दो चौके बेहतरीन अंदाज में जड़े...ओवर में 10 रन...आरसीबी 41/0
Live Cricket Score: बॉलिंग चेंज
लेफ्टी स्पिनर जोनासेन की इंट्री...
RCB vs DC Live: पांडेय का महंगा ओवर
2.6: सोफी ने शिखा पांडेय को दो चौके बैकफुट से बहुत ही शानदार अंदाज में जड़े. ओवर में 14 रन आए.. आरसीबी 31/0
RCB vs DC Live: कैप्प का महंगा ओवर
1.2: मंधाना के प्रहारों से आरसीबी ने 14 रन बटोरे..आरसीबी 17/2
Live Cricket Score: मूड में दिख रहीं मंधाना
1.3: कैप्प की गेंद को इनसाइड आउट से बेहतरीन छक्का जड़ा स्मृति ने..एक चौका पहले भी जड़ चुकी हैं...मूड में दिख रही हैं.
RCB vs DC Live Score: पहला ओवर खत्म
0.6: शिखा पांडेय का अच्छा ओवर.....3 ही रन दिए....
WPL 2023 RCB vs DC Live: आरसीबी की पारी शुरू
आरसीबी ने शुरू किया 224 रनों का पीछा, मंधाना और डेवाइन क्रीज पर
WPL 2023 RCB vs DC Live: दिल्ली का पहाड़ सरीखा स्कोर
19.6: दिल्ली ने आरसीबी को दिया 224 का लक्ष्य, शेफाली, लैनिंग के अर्द्धशतक. स्कट के आखिरी ओवर में 12 रन आए..कैप ने अच्छी नाबाद 39 और जेमिमा ने भी बिना आउट हुए 22 रन बनाए.. ब्रेक के बाद मिलते हैं..
RCB vs DC Live Score: नाइट का मंहगा ओवर
18.6: कैप्प के दो छक्कों सहित दिल्ली ने इस ओवर में 16 रन बटोर..कैपिटल्स 211/2...
RCB vs DC Live Score: कैप्प का बेहतरीन छक्का
18.2: नाइट की दूसरी गेंद पर लांग-ऑन के ऊपर से मैरिजेन का बहुत ही लंबा छक्का..दिल्ली चला गया 200 के पार
Live WPL Score: स्कट का अच्छा ओवर
17.6: स्कट ने इस ओवर में 8 रन दिए..तुलनात्मक रूप से एक अच्छा ओवर..दिल्ली 194/2
RCB vs DC Live Score: 17वां ओवर खत्म
16.6: इस ओवर में जेमिमा ने 2 चौके जड़े...रन आए 10...दिल्ली 187/2
Live Cricket Score: बोस का ओवर
पारी का 17वां ओवर प्रीति कर रही हैं...और जेमिमा ने लगातार दो चौके जड़ दिए हैं..क्या बात !
RCB vs DC Live Score: कैप्प का बेहतरीन छ्क्का
15.6: एलिस पेरी की आखिरी गेंद पर कदमों का इस्तेमाल और सामने छक्का जड़ दिया कैप्प ने...ओवर में लिए 13 रन..दिल्ली 177/2
WPL 2023 RCB vs DC Live: शेफाली भी लौटीं
शेफाली वर्मा हुयीं 84 रन बाकर आउट, दिल्ली का दूसरा विकेट गिरा
WPL 2023 RCB vs DC Live: आरसीबी को आखिर विकेट मिला
दिल्ली का पहला विकेट गिरा, कप्तान लैनिंग 72 रन बनाकर लौटीं
Live WPL Score: नाइट बेअसर
14.2: लैनिंग ने चौका जड़ दिया है स्वीप करके
Live Cricket Score: पारी का 14नां ओवर खत्म हुआ
13.6:  एलिस पेरी के ओवर में आए 8 रन..कुछ पिटायी तुलनात्मक रूप से कम हुयी..लेकिन दिल्ली बड़े स्कोर की ओर..लैनिंग भी पचासा जड़ चुकी हैं...153/0
RCB vs DC Live Score: बोस की पिटायी जारी
12.6: लैनिंग ने दो चौके जड़े...ओवर में 13 रन बनाए..
RCB vs DC Live:रेनुका भी बेअसर
11.6: शेफाली वर्मा ने रेनुको को तीन चौके जड़े..एक से बढ़कर एक बेहतरीन चौका...ओवर में आए 16 रन...दिल्ली 135/0
Live Cricket Score: रेनुका की वापसी
पारी का 12वां ओवर रेनुका के हाथों में..
RCB vs DC Live Score: महंगा ओवर
10.6: नाइट की पांचवीं गेंद पर शेफाली ने बेहतरीन लंबा छक्का जड़ा....और ओवर में आए 14 रन..दिल्ली 119/0
RCB vs DC Live Score: बॉलिंग चेंज
पारी का 11वां ओवर हेदर नाइट के हाथों में...औसत गेंदबाज दिख रही हैं.. साझेदारी तोड़ पाएंगी..?
UPW vs GG Live Score: स्कट भी बेसर
9.6: ओवर में दो चौके निकले..एक शेफाली के बल्ले से तो, एक लैनिंग के....11 रन दिए स्कट ने..दिल्ली 105/0
WPL 2023 RCB vs DC Live: 31 गेंदों पर पचासा जड़ा शेफाली ने
 शेफाली का अर्द्धशतक, लैनिंग के साथ निभायी शतकीय साझेदारी
Live WPL Score: आशा का महंगा ओवर
8.6:  शेफलाी ने दो छक्के एक चौका जड़ा शोभनना को...एक लैनिग ने भी बटोर लिया..रन आए ओवर में 20..दिल्ली 94/0
Live Cricket Score: शेफाली आक्रामक होती हुईं
8.1: आशा शोभना की पहली गेंद पर छक्का और दूसरी पर चौका....शेफाली बहुत दिनों बाद प्रचंड फॉर्म में दिख रही हैं..
Live WPL Score: बोस का ओवर खत्म
7.6: प्रीति बोस के ओवर में आठ रन लिए ..दिल्ली 72/0
RCB vs DC Live: बोस फिर से
आठवां ओवर लेकर आयी हैं लेफ्टी स्पिनर प्रीति बोस..
Live Cricket Score: स्ट्रेटिजिक ब्रेक
आरसीबी ने लिया ब्रेक..इसकी जरूरत भी थी उन्हें बहुत ज्यादा...बॉलिंग में चेंज...राइट-आर्म ऑफ ब्रेक आशा शोभना अटैक पर
Live WPL Score: पावर-प्ले में शेफाली और लैनिंग की पावर
शेफाली और लैनिंग ने दी पावरफुल शुरुआत, दिल्ली 6 ओवर में 57 रन
Live Cricket Score: सोफी का बहुत ही महंगा ओवर
5.6: दो चौके शेफाली ने जड़े, तो दो चौके लैनिंग के बल्ले से निकले..ओवर में तीन वाइड भी फेंकी..रन आ गए ओवर में..20...बहुत ही महंगा ओवर...दिल्ली कैपिटल्स 57/0
WPL Score: बॉलिंग चेंज
सोफी डिवाइन आयी हैं बदलाव के तौर पर..और शेफाली ने दूसरी गेंद पर चौका जड़  दिया..
WPL Score: बॉलिंग चेंज
सोफी डिवाइन आयी हैं बदलाव के तौर पर..और शेफाली ने दूसरी गेंद पर चौका जड़  दिया..
Live WPL Score: शेफाली का बढ़िया चौका
4.4: ज्यादातर लेग साइड पर खेलने वाली शेफलाी ने जगह बनाते हुए पेरी को ऑफ साइड से कवर की ओर पुश कर दिया...चौका...बढ़िया शॉट
Live Cricket Score: बॉलिंग चेंज
एलिस पेरी...मीडियम पेसर...अच्छा रन-अप...डेक को हिट करती हैं..गति पर जोर रहता है..देखते हैं कि क्या करती हैं..
WPL Score: प्रीति का ओवर खत्म
3.6: पहली गेंद पर छक्का खाया..और अगली पांच गेंदों पर दिया सिर्फ 1 रन.....दिल्ली 29/0
Live WPL Score: बॉलिंग चेंज
प्रीति बोस आयी हैं..लेफ्टआर्म स्पिनर...और शेफाली ने सामने से छक्का जड़ दिया है.....
Live Cricket Score: रेनुका लायीं क्ट्रोल
2.6: एक चौका खाया रेनुका सिंह ने...इसे छोड़ दें तो बढ़िया ओवर रहा..रन दिए सिर्फ 5..दिल्ली 22/0
Live WPL Score: स्कट का ओवर खत्म
1.6: इस ओवर में शेफाली ने एक चौका जड़ा, तो आखिरी दो चौके लैनिंग के बल्ले से निकले...एक स्कवॉयर लेग से और एक थर्डमैन से...ओवर में बटोरे 15 रन..दिल्ली कैपिटल्स 17/0
RCB vs DC Live: रेणुका का पहला ओवर खत्म
0.6: पहला ओवर रेणुका सिंह का अच्छा रहा. सिर्फ 3 रन दिए..अच्छी लाइन, अच्छा टप्पा और गेंद स्विंग भी हो रही है..
WPL 2023 RCB vs DC Live: दिल्ली की बैटिंग शुरू
दिल्ली कैपिटल्स ने शुरू की बैटिंग, शेफली और लैनिंग क्रीज पर
WPL 2023 RCB vs DC Live: दिल्ली की बैटिंग शुरू
दिल्ली कैपिटल्स ने शुरू की बैटिंग, शेफली और लैनिंग क्रीज पर
टक्कर बेहतरीन होने जा रही है...
रॉRCB vs DC Live Score: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की इलेवन देख लें

स्मृति मांधना (कप्तान), सोफी डिवाइन, दिशा कसाता, एलिस पेरी, रिचा घोष (विकेटकीपर), हेदर नाइनट, कनिका आहुजा, सोभना आशा, मेगन स्कट,  प्रीति बोस, रेनुका सिंह 
RCB vs DC Live Score: दिल्ली की फाइनल XI
मेग लैनिंग (कप्तान), जेमिमा रोड्रिग्ज, शेफाली वर्मा, मैरिजेन कैप्प, जेमिमा रॉड्रिगुएज, एलाइस कैप्सी, जेस जोनासेन, तानिया भाटिया, अरुंधति रेड्डी, शिखा पांडेय, राधा यादव, तारा नौरिस  
WPL 2023 RCB vs DC: आरसीबी ने टॉस जीता
स्मृति मंधाना ने दिल्ली को पहले बल्लेबाजी थमायी है..
RCB vs DC Live: टीमें पहुंची स्टेडियम में
RCB VS DC : दोनों टीमें पहुंची मैदान पर
RCB vs DC: दिल्ली और बैंग्लुरू के बीच मुकाबला कुछ ही देर में
WPL 2023 के दूसरे दिन दो मुकाबले खेले जाने हैं. पहले मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंग्लुरू का सामना दिल्ली कैपिटल्स से होने वाला है. मैच मुंबई के ब्रेबॉन स्टेडियम में खेला जाएगा. जिसके लिए टॉस 3:00 बजे होगा. लाइव कॉमेंट्री के साथ हाज़िर होंगे कुछ ही देर मे 
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com