विज्ञापन
This Article is From Sep 30, 2023

सुनील गावस्कर ने की चौंकाने वाली भविष्यवाणी, भारत नहीं बल्कि यह टीम जीत सकती है विश्व कप का खिताब

Sunil Gavaskar picks favourites: सुनील गावस्कर ने उस टीम का नाम बताया है जो इस बार विश्व कप का खिताब जीत सकती है. वह टीम भारत नहीं बल्कि....(ODI World Cup 2023)

सुनील गावस्कर ने की चौंकाने वाली भविष्यवाणी, भारत नहीं बल्कि यह टीम जीत सकती है विश्व कप का खिताब
सुनील गावस्कर ने चौंकाया

Sunil Gavaskar picks favorites: विश्व कप (ODI World Cup 2023) का आगाज 5 अक्टूबर से होने वाला है. पहला मैच न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच खेला जाएगा. वहीं, विश्व कप के आगाज से पहले पूर्व दिग्गज अपनी-अपनी राय रख रहे हैं. भारत के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने उस टीम का नाम लिया है जो इस बार विश्व कप का खिताब जीत सकती है. गावस्कर ने स्टार स्पोर्ट्स पर उस टीम के बारे में बात ही. गावस्कर को लगता है कि इस बार विश्व कप का खिताब इंग्लैंड (England) की टीम जीत सकती है. पूर्व भारतीय कप्तान ने इंग्लैंड की टीम को विश्व कप जीतने का प्रबल दावेदार माना है. बता दें कि 2019 के विश्व कप का विजेता इंग्लैंड की टीम रही थी, 2019 के विश्व कप के फाइनल में इंग्लैंड और न्यूजीलैंड की टीम पहुंची थी. 

पूर्व भारतीय कप्तान गावस्कर ने  अपनी बात आगे ले जाते हुए कहा कि, " जिस तरह का टैलेंट उनके पास है, उनकी बल्लेबाजी शानदार है. टॉप ऑर्डर पर उनके पास ऐसे बल्लेबाज हैं जो मैच को पलटने का मद्दा रखते हैं. उनके पास 2 ऐसे ऑलराउंडर हैं जो अपने खेल से मैच को बदल सकते हैं. उनके पास बेहतरीन गेंदबाजी आक्रमण है. अनुभवी गेंदबाज हैं जो इंग्लैंड को दूसरी टीमों से अलग करते हैं. इस समय मुझे इंग्लैंड विश्व कप जीतने का प्रबल दावेदार लगता है. "

बता दें कि इस बार विश्व कप भारत में होना है. ऐसे में गावस्कर का इंग्लैंड को प्रबल दावेदार मानना भारतीय फैन्स को चौंका रहा है. आखिरी बार भारत में विश्व कप 2011 में खेला गया  था. 2011 के विश्व कप की मेजबानी  भारत के अलावा श्रीलंका और बांग्लादेश से मिलकर की थी. 2011 का विश्व कप विजेता भारतीय टीम बनी थी. फाइनल में भारत ने श्रीलंका को हराकर विश्व कप का खिताब अपने नाम कर लिया था. 

वर्ल्ड कप 2023 का खिताब कौन सी टीम जीत सकती है? माइकल वॉन ने की चौंकाने वाली भविष्यवाणी

वहीं, इरफान ने भी उस टीम के नाम को लेकर बात की है जो विश्व कप जीतने की दावेदार है. इरफान ने भारत को अपना फेवरेट बताया है. पठान ने कहा कि, जिस अंदाज में इस समय भारतीय टीम खेल रही है उसे देखकर लगता है कि इसबार भारत ही खिताब जीतेगा. इरफान ने आगे कहा कि, शमी हाल के समय में प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं बन पा रहे हैं. यह दर्शाता है कि टीम के पास कितनी तगड़ी बेंच स्ट्रेंथ है. मुझे लगता है कि इस बार भारत ही विश्व कप का खिताब जीतेगा. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com