World Cup 2023, NZ vs BAN: केन विलियमसन की वापसी, जानिए क्या हो सकती है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

World Cup 2023, NZ vs BAN: आईसीसी वनडे विश्व कप 2023 का 11वां मुकाबला न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के बीच खेला जाना है. चेन्नई के एमए चिदम्बरम स्टेडियम में होने वाले इस मुकाबले से केन विलियमसन की वापसी होनी तय है.

World Cup 2023, NZ vs BAN: केन विलियमसन की वापसी, जानिए क्या हो सकती है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

World Cup 2023m NZ vs BAN: केन विलियमसन की वापसी

ICC Cricket World Cup 2023, New Zealand vs Bangladesh: आईसीसी वनडे विश्व कप 2023 का 11वां मुकाबला न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के बीच खेला जाना है. चेन्नई के एमए चिदम्बरम स्टेडियम में होने वाले इस मुकाबले से केन विलियमसन की वापसी होनी तय है. केन विलियमसन को आईपीएल के दौरान चोट लगी थी, जिसके चलते वो लंबे समय से टीम से बाहर थे. न्यूजीलैंड ने अपने पहले दोनों मुकाबले जीते हैं और वो अंक तालिका में दूसरे स्थान पर हैं, ऐसे में केन विलियमसन की वापसी बाद मजबूत हुई टीम की कोशिश अपनी तीसरी जीत की होगी. दूसरी तरफ बांग्लादेश जिसे अभी तक एक जीत और एक हार मिली है, उसे अपनी दूसरी जीत की तलाश होगी. मैच के दौरान खिलाड़ियों को गर्मी से दो चार होना पड़ सकता है.

किसका साथ देगी पिच


चेन्नई की पिच संतुलित मानी जाती है. यहां स्पिन गेंदबाजों को फायदा होता है तो बल्लेबाजों को भी मदद मिलती है. पिच काफी सूखी है. इसके अलावा मुकाबला जैसे-जैसे आगे बढ़ता है, पिच धीमी होती जाती है और बल्लेबाजों के लिए शॉट खेलना मुश्किल होता जाता है. इस साल चेपॉक में दो वनडे मैचों में स्पिनरों ने 24.88 की औसत और 4.50 की इकोनॉमी रेट से 17 विकेट लिए हैं.

किन खिलाड़ियों पर होंगी नजरें

बांग्लादेश के कप्तान शाकिब ने विश्व कप में अभी तक बेहतर प्रदर्शन नहीं किया है. केन विलियमसन काफी दिनों बाद टीम में वापसी कर रहे हैं, ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि वो कैसा प्रदर्शन करते हैं. इसके अलावा यह भी देखने वाली बात होगी कि क्या ईश सोढ़ी को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जाएगा या नहीं.
 
हेड-टु-हेड आंकड़े

न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के बीच अभी तक कुल 41 वनडे मैच खेले गए हैं. इस दौरान न्यूजीलैंड के 30 बार मुकाबला अपने नाम किया है जबकि बांग्लादेश ने 10 बार जीत दर्ज की है. एक मैच का कोई नतीजा नहीं निकला है. बात अगर विश्व कप के मुकाबलों की करें तो दोनों देशों के बीच अभी तक 5 मैच हुए हैं और सभी में बांग्लादेश को हार का सामना करना पड़ा है.

कितने बजे शुरू होगा मुकाबला

न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के बीच मुकाबले की शुरुआत दोपहर 2 बजे से होगी. इस मैच का टॉस दोपहर 1:30 बजे होगा.

कहां देख पाएंगे लाइव

भारत में विश्व कप 2023 के मुकाबलों का प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर हो रहा है. इसके अलावा डिज्नी हॉटस्टार पर मैच की लाइव स्ट्रीमिंग उपलब्ध होगी.

ऐसी हो सकती है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन:

न्यूजीलैंड संभावित प्लेइंग XI: डेवोन कॉनवे, विल यंग, ​​केन विलियमसन (कप्तान), डेरिल मिशेल, टॉम लैथम (डब्ल्यू), ग्लेन फिलिप्स, रचिन रवींद्र, मिशेल सेंटनर, मैट हेनरी, लॉकी फर्ग्यूसन/ईश सोढ़ी, ट्रेंट बोल्ट

बांग्लादेश संभावित प्लेइंग XI:: तंज़ीद हसन/महमुदुल्लाह, लिटन दास, नजमुल हुसैन शान्तो, शाकिब अल हसन (कप्तान), मेहदी हसन मिराज, मुश्फिकुर रहीम (विकेटकीपर), तौहीद हृदोय, महेदी हसन, तस्कीन अहमद, शोरफुल इस्लाम, मुस्तफिजुर रहमान

ऐसी हैं दोनों टीमें

न्यूजीलैंड टीम: केन विलियमसन (कप्तान), ट्रेंट बोल्ट, मार्क चैपमैन, डेवोन कॉनवे, लॉकी फर्ग्यूसन, मैट हेनरी, टॉम लैथम, डेरिल मिशेल, जिमी नीशम, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रवींद्र, मिच सेंटनर, ईश सोढ़ी, टिम साउदी, विल युवा.

बांग्लादेश टीम: शाकिब अल हसन (कप्तान), लिट्टन कुमेर दास, तनजीद हसन तमीम, नजमुल हुसैन शान्तो (उपकप्तान), तौहीद हृदोय, मुश्फिकुर रहीम, महमुदुल्लाह रियाद, मेहदी हसन मिराज, नसुम अहमद, शाक महेदी हसन, तस्कीन अहमद, मुस्तफिजुर रहमान , हसन महमूद, शोरफुल इस्लाम, तंजीम हसन साकिब.

यह भी पढ़ें: World Cup 2023: Rohit-Virat को रोकने के लिए पाकिस्तानी गेंदबाजों ने बनाया 'प्लान', कर रहे खास प्रैक्टिस

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

यह भी पढ़ें: World Cup 2023, IND vs PAK: भारत-पाकिस्तान मैच में बारिश बन सकती है विलेन, जानिए क्या है अपडेट