
खिताब की प्रबल दावेदार और मेजबान इंग्लैंड की टीम आईसीसी विश्व कप (World Cup 2019) के अपने पहले मैच में वीरवार को द ओवल मैदान पर दक्षिण अफ्रीका (#ENGvRSA #ENGvRSA) से भिड़ेगी. इंग्लैंड जानती है कि यह उसका विश्व कप (World Cup 2019) जीतने का सुनहरा मौका है और इसलिए वह किसी भी लापरवाही से बचते हुए अपने अभियान की शुरुआत जीत के साथ करना चाहेगी. टीम ने आज तक एक बार भी क्रिकेट विश्वकप नहीं जीता है. इंग्लैंड का अगर पिछला विश्व कप देखा जाए तो वह बेहद निराशाजनक रहा था. टीम ग्रुप दौर से ही बाहर हो गई थी, लेकिन इयोन मोर्गन की कप्तानी वाली इस टीम ने उसके बाद जबरदस्त सुधार किया है. भारतीय समयानुसार मैच शाम तीन बजे से खेला जाएगा.
Fans who need to collect tickets for tomorrow's #ENGvSA match can do so from The Oval's ticket box office until 5pm today & from 7:30am tomorrow.
— Cricket World Cup (@cricketworldcup) May 29, 2019
A short opening ceremony will take place before the game. Fans are advised to take their seats from 10am as the ground will be busy. pic.twitter.com/wxZ1EnKs7s
इंग्लैंड को अब वह टीम माना जाता है जिसके लिए किसी भी लक्ष्य को हासिल करना मुमकिन है. बीते दो साल में इस टीम ने जितने हाई स्कोरिंग मैच खेले हैं, उतने शायद किसी और टीम ने नहीं खेले होंगे. टीम की गेंदबाजी भी दमदार है. इंग्लैंड ने बीते ढाई साल में कोई भी दो से ज्यादा मैचों वाली सीरीज नहीं गंवाई है. विश्व कप के अपने पहले अभ्यास मैच में बेशक उसे ऑस्ट्रेलिया से हार मिली थी लेकिन यह मैच काफी करीबी रहा था. इसके बाद उसने अपने दूसरे अभ्यास मैच में अफगानिस्तान को मात दी थी. बाकी टीमें इस बात को बखूबी जानती हैं कि अभ्यास मैच इंग्लैंड की सही सीरत नहीं बताते हैं क्योंकि जब टूर्नामेंट शुरू होगा तब इंग्लैंड की बल्लेबाजी में गहराई अलग होगी. टीम के पास जॉनी बैर्यस्टो, जेसन रॉय जैसे सलामी बल्लेबाज हैं.
यह भी पढ़ें: आईसीसी ने की बीसीसीआई से शिकायत, खिलाड़ी फॉलो नहीं कर रहे यह प्रोटोकॉल
Find out what goes on in the South African dressing room as @NgidiLungi dishes the dirt on his team-mates! pic.twitter.com/LoikNdznB3
— Cricket World Cup (@cricketworldcup) May 29, 2019
इन दोनों के अलावा मौजूदा समय के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में गिने जाने वाले जोए रूट टीम को स्थिरता देते हैं. कप्तान मोर्गन, फॉर्म में चल रहे जोस बटलर और हरफनमौला खिलाड़ी बेन स्टोक्स तथा मोइन अली मध्य और निचले क्रम में तेजी से रन बनाने के लिए विख्यात हैं. एक खासियत इंग्लिश बल्लेबाजों की यह है कि यह सभी तेजी से रन बटोरने के अलावा विकेट पर जमने का दम रखते हैं. यह सभी जानते हैं कि स्थिति के हिसाब से कैसे खेलना है. अमूमन देखा जाता है कि जो आक्रामक बल्लेबाज होते हैं, उनके साथ इस बात का जोखिम होता है कि वह कभी भी अपना विकेट खो सकते हैं लेकिन इंग्लैंड के बल्लेबाजों के साथ ऐसा नहीं है. यह सभी इतने परिपक्व बल्लेबाज हैं कि विकेट पर टिक कर तेजी से रन बना सकते हैं.
यह भी पढ़ें: वीवीएस लक्ष्मण ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चुनी 'अपनी भारतीय इलेवन', लेकिन...
Two masters of their trade.#SpiritOfCricket pic.twitter.com/ZxiKgq5r6h
— Cricket World Cup (@cricketworldcup) May 29, 2019
इंग्लैंड की गेंदबाजी उतनी मजबूत नहीं है जितनी उसकी बल्लेबाजी है लेकिन जोफ्रा आर्चर के आने से उसे बल मिला है. आर्चर की प्रतिभा की दुनिया कायल है. उनके अलावा टीम में लियाम प्लंकेट, मार्क वुड, क्रिस वोक्स, टॉम कुरैन पर तेज गेंदबाजी की जिम्मा होगा. अगर दक्षिण अफ्रीका की बात की जाए तो उसके लिए टूर्नामेंट से पहले बुरी खबर आई है. टीम के अनुभवी तेज गेंदबाज डेल स्टेन कंधे में चोट के कारण पहले मैच से बाहर हो गए हैं.
While question marks remain over their batting prowess, South Africa possess one of the most dangerous bowling attacks set to feature at #CWC19.
— Cricket World Cup (@cricketworldcup) May 29, 2019
PREVIEW https://t.co/WP4LL9OTrr
स्टेन के अलावा टीम के पास कैगिसो रबादा और लुंगी नगिदी जैसे गेंदबाज हैं जिन्होंने अभ्यास मैच में अच्छा किया है. यह दोनों भी चोटों से परेशान रहे हैं. टीम प्रबंधन उम्मीद करेगा कि इस विश्व कप में यह तीनों फिट रहें. खिताब के पास जाकर भी हार जाने के कारण चोकर्स के नाम से मशहूर इस टीम के पास बेहतरीन गेंदबाजी आक्रमण है, लेकिन बल्लेबाजी में गहराई नहीं है.
यह भी पढ़ें: जसप्रीत बुमराह की बेहतरीन यॉर्कर के आगे शाकिब अल हसन ने किया समर्पण, VIDEO
कप्तान फैफ डु प्लेसिस के अलावा युवा क्विंटन डि कॉक टीम के मुख्य बल्लेबाज हैं, तो वहीं हाशिम अमला खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं. टीम के पास एडिन मार्कराम, डेविड मिलर, ज्यां पॉल डुमिनी, आंदिले फेहुलक्वायो, रैसी वान डेर डुसैन हैं, लेकिन निरंतरता की कमी इन सभी के साथ चलती आई है. मिलर और ड्यूमिनी के पास अनुभव है लेकिन यह दोनों उस तरह का प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हैं जिसकी उम्मीद की जाती है. दोनों देशों की फाइनल इलेवन का चयन इन खिलाड़ियों से किया जाएगा:-
टीम : फैफ डु प्लेसिस (कप्तान), डेविड मिलर, एडिन मार्कराम, हाशिम अमला, रासी वैन डेर डुसैन, क्विंटन डि कॉक (विकेटकीपर), कैगिसो रबाडा, लुंगी नगिदी, इमरान ताहिर, डेल स्टेन, तबरेज शम्सी, ज्यां पॉल ड्यूमिनी, आंदिले फेहुलक्वायो, ड्वयान प्रीटोरियस और क्रिस मौरिस.
VIDEO: इंग्लैंड रवाना होने से पहले रवि शास्त्री और विराट कोहली प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान.
टीम : इयोन मोर्गन (कप्तान), मोइन अली, जोफ्रा आर्चर, जॉनी बैर्यस्टो (विकेटकीपर), जोस बटलर, टॉम कुरैन, लियाम डॉसन, लियाम प्लंकेट, आदिल राशिद, जोए रूट, जेसन रॉय, बेन स्टोक्स, जेम्स विंसे, क्रिस वोक्स, मार्क वुड.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं