विज्ञापन
This Article is From Sep 10, 2012

मुंबई में भारत-पाक के बीच मैच नहीं होने देंगे : बाल ठाकरे

मुंबई में भारत-पाक के बीच मैच नहीं होने देंगे : बाल ठाकरे
ठाकरे ने कहा, जब पूरा देश पाकिस्तान के साथ खेलने के खिलाफ है तब भी पाकिस्तानियों को क्रिकेट खेलने का निमंत्रण देने वाले क्रिकेट बोर्ड के पदाधिकारियों को होटल ताज और सीएसटी स्टेशन के सामने कोड़ों से पीटना चाहिए।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
मुंबई: शिवसेना प्रमुख बाल ठाकरे ने धमकी दी है कि वह भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट मैच मुंबई में नहीं होने देंगे। ठाकरे ने पार्टी के मुखपत्र 'सामना' में लेख लिखा है और बीसीसीआई को सीरीज का आयोजन करने के लिए खरी-खोटी सुनाई है। उन्होंने कहा कि भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट मैच या कोई भी खेल नहीं होना चाहिए और वह कम से कम मुंबई में तो ऐसा कभी नहीं होने देंगे।

2008 में मुंबई हमले की याद करते हुए पार्टी के मुखपत्र 'सामना' में उन्होंने बीसीसीआई और उसके अधिकारियों को आड़े हाथों लिया। बाल ठाकरे ने लिखा कि क्रिकेट जेंटलमैन का खेल माना जाता है, लेकिन क्रिकेट के आकाओं ने इसे बेशर्म और बर्बरों का खेल बना दिया है। जब पूरा देश पाकिस्तान के साथ खेलने के खिलाफ है तब भी पाकिस्तानियों को क्रिकेट खेलने का निमंत्रण देने वाले क्रिकेट बोर्ड के पदाधिकारियों को होटल ताज और सीएसटी स्टेशन के सामने कोड़ों से पीटना चाहिए।

2011 वर्ल्ड कप के दौरान भारत ने पाकिस्तान से मैच खेला था, तब भी ठाकरे ने पाकिस्तानी प्रधानमंत्री को मैच देखने के लिए आमंत्रित करने पर प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की आलोचना की थी। यहां तक कि ठाकरे को मैदान पर पाकिस्तानी खिलाड़ियों के नमाज पढ़ने पर भी ऐतराज था।

वैसे, 4 साल के बाद दोनों देशों के बीच होने वाली इस सीरीज का कोई भी मैच मुंबई में नहीं होना है, जो शिवसेना का गढ़ माना जाता है, लेकिन ठाकरे की धमकी को नजरअंदाज करना भी सही नहीं होगा, क्योंकि जब खेल का मैदान सियासत का अखाड़ा बन जाए तो अपनी बात रखने के लिए कोई भी हरकत की जा सकती है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Bal Thackeray, Bal Thackeray On India-Pakistan Cricket, बाल ठाकरे, भारत-पाकिस्तान क्रिकेट पर बाल ठाकरे
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com