विस्डन ने पोस्ट की एक और 'बॉल ऑफ द सेंचुरी', बॉल का VIDEO आपको हैरान कर देगा

साल 1993 में इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई एशेज सीरीज के तहत ओल्ट्रैफर्ड में खेले गए पहले टेस्ट में 4 जून जो शेन वॉर्न ने इंग्लिश बल्लेबाज माइक गैटिंग को ऐसी गेंद फेंकी, जो बॉल ऑफ द सेंचुरी (Ball of the Century) बन तो बनी ही, इसने क्रिकेट जगत को विस्मित कर कर दिया

विस्डन ने पोस्ट की एक और 'बॉल ऑफ द सेंचुरी', बॉल का VIDEO आपको हैरान कर देगा

खास बातें

  • ये गेंद है जादूभरी!
  • यह गेंद नहीं आसां..!
  • इस गेंद के क्या कहने !
नई दिल्ली:

आपने बॉल ऑफ द सेंचुरी (Ball of the Century) के बारे में जानते ही हैं. जो नहीं जानते, उन्हें बता दें कि इस बॉल को 'गैटिंग बॉल' के नाम से भी जाना जाता है. साल 1993 में इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई एशेज सीरीज के तहत ओल्ट्रैफर्ड में खेले गए पहले टेस्ट में 4 जून जो शेन वॉर्न ने इंग्लिश बल्लेबाज माइक गैटिंग को ऐसी गेंद फेंकी, जो बॉल ऑफ द सेंचुरी (Ball of the Century) बन तो बनी ही, इसने क्रिकेट जगत को विस्मित कर कर दिया. इस गेंद को दोहराने की कई बार कोशिश की गई, लेकिन फिर यह करिश्म देखने को नहीं मिला. बहरहाल, निचले स्तर पर गाहे-बेगाहे इस गेंद से जुड़े कुछ ऐसे ही वीडियो सामने आते रहते हैं. मतलब निचले स्तर का मतलब प्लास्टिक, या रबर की गेंद के साथ मोहल्ले या ग्रामीण स्तर पर खेले जाने वाले मुकाबले से है. 

और अब एक और गैटिंग बॉल का वीडियो सोशल मीडिया पर जोर-शोर से वायरल हो रहा है. क्रिकेट की बाइबिल कही जाने वाली मैगजीन विस्डन ने इस वीडियो को अपने ट्विटर हेंडल से जार करते हुए इस बॉल ऑफ द सेंचुरी बताते हुए सवाल भी किया है. 

दुनिया में

67,69,38,430मामले
62,55,71,965सक्रिय
4,44,81,893ठीक हुए
68,84,572मौत
कोरोनावायरस अब तक 200 देशों में फैल चुका है. January 9, 2024 10:54 am बजे तक दुनियाभर में कुल 67,69,38,430 मामलों की पुष्टि हो चुकी है और 68,84,572 की मौत हो चुकी है. 62,55,71,965 मरीज़ों का उपचार जारी है और 4,44,81,893 लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है. .

भारत में

4,50,19,214 475मामले
3,919 -83सक्रिय
4,44,81,893 552ठीक हुए
5,33,402 6मौत
भारत में, 4,50,19,214 मामलों की पुष्टि हो चुकी है, जिनमें 5,33,402 मौत शामिल हैं. January 9, 2024 8:00 am बजे तक भारत में सक्रिय मामलों की संख्या 3,919 है और 4,44,81,893 लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है.

राज्यवार व जिलावार विवरण

राज्य मामले सक्रिय ठीक हुए मौत

यह वीडियो किसी ग्रामीण इलाके का है, जहं कुछ लड़के क्रिकेट खेल रहे हैं. और बॉलिंग से पहले विकेटकीपर बॉलर से लेग स्टंप के बाहर टप्पा खिलाने को कहता है. गेंदबाज निर्देश का पालन करता है. और इसके बाद ठीक वैसा ही होता है, जैसा साल 1993 में शेन वॉर्न के सामने माइक गैटिंग के साथ हुआ था.


बल्लेबाज गेंद को छोड़ने की कोशिश करता है और गेंद बहुत ही ज्यादा घुमाव लेती हुई बल्लेबाज की गिल्लियां बिखेर देती है. और बल्लेबाज पूरी तरह से हैरान रह जाता है.

VIDEO:  कुछ दिन पहले विराट ने अपने करियर को लेकर बड़ी बात कही थी. 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

वास्तव में यह गेंद किसी चमत्कार से कम नहीं है! निचले से निचले स्तर पर भी गेंद को इतना कोण से घुमा देना किसी के लिए भी आसान बात नहीं है. लेकिन  ऐसे वीडियो जब सामने आते हैं, तो क्रिकेटप्रेमियों को हैरान कर देते हैं