विज्ञापन
This Article is From Jul 29, 2022

WI vs IND 1st T20I: सूर्यकुमार को मैनेजमेंट ने बनाया ओपनर, तो फैंस सोशल मीडिया पर कोच द्रविड़ पर बरसे

Wi vs Ind 1st T20I: सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को जिसने भी रोहित के साथ पारी शुरू करने आते देखा, वह हैरान रह गया..

WI vs IND 1st T20I: सूर्यकुमार को मैनेजमेंट ने बनाया ओपनर, तो फैंस सोशल मीडिया पर कोच द्रविड़ पर बरसे
Wi vs Ind 1st T20 Live: सूर्यकुमार यादव से पारी की शुरुआत कराने का फैसला किसी को समझ नहीं आया
नई दिल्ली:

या तो कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) के दिमाग में कुछ  और पक रहा है या फिर हालात बहुत ज्यादा कन्फ्यूजन वाले हो चले हैं! यह सही है कि हालात फिलहाल टीम इंडिया के लिए ऐसे हो चले हैं कि किसे खिलाएं किसे छोड़ें. ये हालात तब हैं, जबकि यह फुलस्ट्रेंथ टीम इंडिया नहीं है. सोचिए जब विराट आएंगे, जसप्रीत बुमराह आएंगे, तो फिर क्या होगा. बहरहाल, यह तो किसी भी पंडित ने सपने में भी नहीं सोचा था कि सूर्यकुमार यादव (Suryakuamr Yadav) विंडीज के खिलाफ पहले टी029 मुकाबले में पारी की शुरुआत करने उतरेंगे. और सपनों की इलेवन बनाने वालों सहित जिसने भी सूर्यकुमार यादव को मैदान पर रोहित के साथ उतरते देखा, तो वह हैरान रह गया. 

यह भी पढ़ें लें: डैरेन सैमी ने मैच से पहले ही लूटी महफिल, देखिए VIDEO कैसे डांस मूव से सबको बनाया अपना फैन

सूर्यकुमार यादव जितने भी समय क्रीज पर रहे, वह बेचैन ही दिखायी पड़े. उनकी चिरपरिचित पहचान "मिस्टर आश्वस्त" भटका-भटका दिखायी पड़ा. कई बार आउट होने से भी बचे. और  सूर्य से पारी शुरू कराने का फैसला बड़े-बड़े पंडितों सहित फैंस को बुरी तरह चुभ गया और जल्द ही कोच राहुल द्रविड़ सोशल मीडिया के निशाने पर आ गए. आप सोचिए जब एक आम प्रशंसक के यह फैसला गले नहीं उतरा, तो पंडित लोग क्या सोच रहे होंगे. जब जहां पंडित अपनी भाषा में बात करते हैं, तो प्रशसंकों ने सोशल मीडिया पर द्रविड़ की जमकर क्लास लगा दी है. आप देखिए कि चाहने वाले क्या-क्या कह रहे हैं

मीम्स की भी कमी नहीं है

रचनात्मक कलाकार भी गजबे हैं भाई

इस तरह की भी बातें हो रही हैं

WI vs IND T20: संजू सैमसन फैंस के लिए खुशखबरी, विंडीज के खिलाफ प्रदर्शन से मिला बड़ा फायदा 

IND Predicted XI vs WI: पहले टी20 में कैसी होगी रोहित शर्मा की टीम, क्या Ashwin को मिलेगा मौका?

Birmingham 2022: हाथ में तिरंगा लिए पीवी सिंधु और मनप्रीत सिंह ने भारतीय दल की अगुवाई की- VIDEO  

स्पोर्ट्स से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: