विज्ञापन

Wi vs Aus: मिचेल स्टॉर्क का बड़ा कारनामा, रिकॉर्ड है सुपर से ऊपर, कई दिग्गजों को दी मात

West Indies vs Australia, 3rd Test: दो राय नहीं कि मिचेल स्टॉर्क सक्रिय करियर में ही महान खिलाड़ियों में शुमार हो चुके हैं

Wi vs Aus: मिचेल स्टॉर्क का बड़ा कारनामा, रिकॉर्ड है सुपर से ऊपर, कई दिग्गजों को दी मात
West Indies vs Australia, 3rd Test: मिचेल स्टॉर्क का कारानामा बहुत बड़ा है
  • मिचेल स्टॉर्क का तीसरा टेस्ट मैच खेलना उनके करियर का सौवां टेस्ट होगा, जो उन्हें ऑस्ट्रेलिया के 16वें खिलाड़ी के रूप में दर्ज करेगा
  • सौवां टेस्ट मैच के बाद स्टॉर्क विश्व के सबसे अधिक विकेट लेने वाले तीसरे पेसर बन जाएंगे, ग्लेन मैक्ग्रा और वसीम अकरम के बाद
  • अब तक मिचेल स्टॉर्क ने 99 टेस्ट मैचों में 395 विकेट लिए हैं, जिनका औसत 23.17 और स्ट्राइक-रेट 48.0 है
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

Mitchell's big record:  ऑस्ट्रेलिया ही नहीं, विश्व के महान बॉलरों में शुमार हो चुके ऑस्ट्रेलिया के लेफ्टी पेसर मिचेल स्टॉर्क (Mitchell Starc) ने  विंडीज के खिलाफ जमैका में शनिवार को तीसरे टेस्ट में मैदान पर कदम रखने के साथ ही वेरी स्पेशल क्लब में शामिल हो गए. यह मिचेल स्टॉर्क का सौवां टेस्ट है. और यह उपलब्धि हासिल करने वाले ऑस्ट्रेलिया के 16वें खिलाड़ी बन गए हैं. इस मामले में रिकी पोंटिंग (168) पहले नंबर पर हैं. लेकिन खास बात यह है कि वह इतिहास में सौ टेस्ट खेल चुके पेसरों में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तीसरे गेंदबाज बन जाएंगे. सौ टेस्ट की समाप्ति पर ग्लेन मैक्ग्रा (451) और वसीम अकरम (409) क्रमश: पहले और दूसरे नंबर पर थे. और अब सौवां टेस्ट खेलते ही तीसरे नंबर पर मिचेल स्टॉर्क का कब्जा हो गया है.

अभी तक ऐसा प्रदर्शन है स्टॉर्क का

मिचेल स्टॉर्क ने अभी तक 99 टेस्ट की 190 पारियों में 395 विकेट चटकाए हैं. उनका औसत 23.17 और स्ट्राइक-रेट 48.0 का है. बेस्ट परफॉरमेंस 48 रन देकर 6 विकेट है. साफ है कि सौवां टेस्ट खेलने के बाद उनके विकेटों का आंकड़ा 395 से ऊपर ही जाएगा. हां अकरम से आगे निकलने के लिए उन्हें 15 विकेट की जरूरत होगी, जो असंभव तो नहीं, लेकिन बहुत ही ज्यादा मुश्किल जरूर है. 

नंबर 4 से 13 तक एक ही बॉलर सक्रिय, लेकिन...

जब बात सौ टेस्ट की समाप्ति पर सबसे ज्यादा विकेट लेने की आती है, तो इस मामले में नंबर4 से 13 तक एक ही बॉलर सक्रिय हैं. और वह भारत के इशांत शर्मा हैं, लेकिन वह भी पॉलिसी से बहुत पहले ही बाहर हो चुके हैं. चलिए जानिए कि स्टॉर्क सहित करियर के 100 टेस्ट के समापन पर शीर्ष 6 बॉलर कौन हैं. स्टॉर्क को अभी भी 100वां टेस्ट खेलना है

बॉलर                   पारी        विकेट

ग्लेन मैक्ग्रा                 195            451

वसीम अकरम           175             409

मिचेल स्टॉर्क (100*)    190             396*                  

शॉन पोलक             186               391

मखाय एंडिनी           189              390

जेम्स एंडरसन          187               384


 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com