विज्ञापन
This Article is From Feb 12, 2016

पिच खराब है तो बोलने से क्या डरना : कार्यकारी निदेशक रवि शास्त्री

पिच खराब है तो बोलने से क्या डरना : कार्यकारी निदेशक रवि शास्त्री
रवि शास्त्री (फाइल फोटो)
रांची: भारतीय क्रिकेट टीम के कार्यकारी निदेशक रवि शास्त्री ने गुरुवार को दो टूक कहा कि अगर पिच ज्यादा खराब है तो इसके बारे में बोलने से क्या डरना। उन्होंने कहा कि रांची के मैदान की भी आउटफील्ड बिलकुल सूखी है और इस पर काफी बालू नजर आ रही है।

श्रीलंका के खिलाफ शुक्रवार को रांची में होने वाले टी-20 के दूसरे मुकाबले से पूर्व झारखंड राज्य क्रिकेट संघ (जेएससीए) के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में शास्त्री ने यह बात कही।

शास्त्री से जब पूछा गया कि पुणे में पहले मैच में श्रीलंका के हाथों हुई बुरी हार के बाद कप्तान ने पिच की बुराई की, क्या आप उसे उचित मानते हैं, उन्होंने कहा, ‘‘अगर पिच ज्यादा खराब है तो हम बोलेंगे। बोलने में डरना क्या?’’ पुणे की पिच के बारे में उन्होंने कहा, ‘‘साफ बात है, वहां की पिच ने कुछ ज्यादा ही किया। लेकिन पिच की आलोचना के पीछे हम अपनी असफलता नहीं छिपा सकते।’’

उन्होंने कहा कि हमने पुणे के मैच से भी बहुत कुछ सीखा है लेकिन वहां की असफलता के पीछे एक बड़ा कारण था, कि हमें ऑस्ट्रेलिया से लौटने के बाद अपने को माहौल और वातावरण के लिए ढालने का समय नहीं मिला। लेकिन पुणे की पिच वैसी नहीं थी जैसी आम तौर पर भारत में मिलती है।

शास्त्री ने कहा, ‘‘पुणे में पिच गेंदबाजों के लिए उछाल भरी थी और भयानक थी। वहां खेलना आसान नहीं था।’’ उन्होंने कहा, ‘‘जब आप ऑस्ट्रेलिया के लय से आते हो, आप देख सकते हैं कि बल्लेबाजों ने गलतियां कीं। लेकिन यह कोई बहाना नहीं है। आप को तत्काल माहौल के अनुसार ढलना ही होगा।’’

शास्त्री ने कहा कि रांची के क्रिकेट मैदान को देखने से लगता है कि इसे ज्यादा पानी नहीं मिला है लेकिन यह कल के मैच में कैसा व्यवहार करेगी, यह खेलने पर ही पता चलेगा। उन्होंने भारतीय टीम के खिलाड़ियों को भी ताकीद की कि उन्हें खेल के अनुरूप ढलना होगा क्योंकि पिच पर कुछ असामान्य उछाल मिल सकता है।

झारखंड राज्य क्रिकेट स्टेडियम के अध्यक्ष अमिताभ चौधरी ने मैदान की आउटफील्ड अधिक सूखी होने के बारे में पूछे गए सवाल पर कहा, ‘‘हमें मैच के आयोजन के लिए पर्याप्त समय नहीं मिला जिसके चलते कुछ कमी हो सकती है।’’ उन्होंने दावा किया कि दिए गए समय में मैच के लिए सर्वोत्तम तैयारी की गई है।

पहले यह मैच दिल्ली के फिरोजशाह कोटला मैदान में होना था लेकिन वहां के आयोजकों को मैच के आयोजन में तकनीकी परेशानी पेश आने की वजह से इसे आनन फानन में रांची स्थानांतरित किया गया।

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
भारतीय क्रिकेट टीम, रवि शास्त्री, रांची पिच, भारत बनाम श्रीलंका, टी 20 मैच, Indian Cricket Team, Ravi Shashtri, Ranchi Pitch, India Versus Srilanka, T 20 Match
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com