
- माइकल वॉन ने जैक क्रॉली को विश्व क्रिकेट का सबसे भाग्यशाली क्रिकेटर बताया है
- वॉन के अनुसार, क्रॉली ने 56 मैचों में केवल 5 शतक बनाए हैं
- वॉन ने क्रॉली के बल्लेबाजी स्टांस में बदलाव की चर्चा की है
- क्रॉली का रुख बर्मिंघम टेस्ट में बदल गया, जो चिंताजनक है
Michael Vaughan on luckiest England cricketer ever: इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन (Michael Vaughan) ने उस खिलाड़ी के बारे में बात की है जिसे वो विश्व क्रिकेट का सबसे लकी यानी भाग्यशाली क्रिकेटर मानते हैं. डेली टेलीग्राफ कॉलम में वॉन ने उस खिलाड़ी को लेकर अपनी राय दी है. पूर्व इंग्लिश कप्तान ने इंग्लैंड के जैक क्रॉली ( Zak Crawley) को विश्व क्रिकेट का सबसे भाग्यशाली क्रिकेटर करार दिया है. अपने कॉलम में क्रॉली को लेकर माइकल वॉन ने लिखा, "इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज जैक क्रॉली "सबसे भाग्यशाली क्रिकेटर" हैं जिन्हें उन्होंने देखा है. मैंने इंग्लैंड को देखने, खेलने और कवर करने के दौरान जितने भी समय बिताया है, वह सबसे भाग्यशाली खिलाड़ी हैं. उन्हें खुद को भाग्यशाली मानना चाहिए कि उन्होंने 56 मैच खेले हैं, जबकि उनके नाम केवल 5 शतक दर्ज है."
वॉन ने क्रॉली के बल्लेबाजी स्टांस को लेकर बात की और कहा कि, "पहले टेस्ट में क्रॉली का बल्लेबाजी स्टांस अलग था लेकिन बर्मिंघम में यह बिल्कुल बदल गया है". वॉन ने पाया कि क्रॉली पहले टेस्ट में बहुत सीधे खड़े थे और उनके पैर ऑफ स्टंप के अंदर थे..लेकिन दूसरे टेस्ट में चीजें बदल गईं. वॉन ने लिखा, "मुझे यह जानना अच्छा लगेगा कि इस सप्ताह, जब बुमराह नहीं खेल रहे थे, तो अचानक उनका रुख ऑफ स्टंप से दो इंच बाहर क्यों हो गया. अगर आप ऐसा करते हैं, तो आपको पता होना चाहिए कि आपकी नज़र के बाहर की कोई भी चीज़ अच्छी तरह से छोड़ी जा सकती है. इसके बजाय, वह दोनों पारियों में आधे बल्ले से ड्राइव करते हुए आउट हुए, जबकि उनका बायां पैर स्टंप के बीच में रहा. "
वॉन ने अपने कॉलम में आगे लिखा है कि, "क्रॉली को स्टंप पर सीधी गेंद के बारे में चिंता है कि कहीं वह एलबीडब्लू न हो जाए, यह मानसिकता का मुद्दा है.. वह सीधी गेंद और एलबीडब्लू या बोल्ड होने के बारे में चिंतित है न कि वह अपनी पिछली तीन पारियों में वाइड गेंदों का पीछा करते हुए आउट हो गया है. यह विचित्र है क्योंकि लीड्स में, क्रॉली ने दिखाया था कि वह क्या कर सकते हैं. वह अनुशासित हो सकता है."
पूर्व इंग्लिश कप्तान ने आगे ये भी कहा कि, इंग्लैंड को टेस्ट सीरीज जीतनी है तो शीर्ष क्रम में अधिक रन बनाने होंगे, ऐसे में ऊपर के बल्लेबाजों को अपना दम आने वाले मैचों में दिखाना होगा. बता दें कि भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज का तीसरी टेस्ट मैच 10 जुलाई से लॉर्ड्स में खेला जाएगा.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं