विज्ञापन
This Article is From May 29, 2013

श्रीनिवासन से इस्तीफा मांगने वाला मैं कौन : जगमोहन डालमिया

श्रीनिवासन से इस्तीफा मांगने वाला मैं कौन : जगमोहन डालमिया
कोलकाता: बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष जगमोहन डालमिया ने क्रिकेट बोर्ड के प्रमुख एन श्रीनिवासन की इस्तीफे की बढ़ती मांग पर टालमटोल वाला रवैया बुधवार को भी बरकरार रखा। डालमिया ने हालांकि इन रिपोर्टों को खारिज कर दिया कि उन्होंने श्रीनिवासन को इस्तीफा नहीं देने की सलाह दी थी।

डालमिया से पूछा गया कि क्या वह आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग के मसले पर श्रीनिवासन को इस्तीफा देने के लिये कहेंगे, उन्होंने कहा, ‘‘मैं ऐसा कहने वाला कौन होता हूं। मैं कुछ नहीं कर सकता। कोई मेरी बात क्यों सुनेगा।’’

उन्होंने कहा, ‘‘यह क्रिकेट को पाक साफ करने का स्वर्णिम अवसर है। क्रिकेट में गहराई तक गंदगी पहुंच चुकी है और कोई भी चिंतित नहीं है।’’ डालमिया ने कहा, ‘‘श्रीनिवासन को इस्तीफा देने के लिये कहने के बजाय क्रिकेट को साफ सुथरा करो। यदि लोग गंभीर हैं तो उन्हें इस अवसर का उपयोग क्रिकेट को साफ करने के लिये करना चाहिए।’’

वर्तमान आरोपों पर तीन सदस्यीय आयोग की नियुक्ति पर उन्होंने कहा, ‘‘यह बहुत अच्छा है।’’

मीडिया रिपोर्टों के अनुसार शनिवार के रात्रि भोज में उन्होंने श्रीनिवासन का पक्ष लिया था, डालमिया ने कहा, ‘‘यह बकवास है कि मैंने उनसे इस्तीफा नहीं देने के लिये कहा। मैं किसी का बचाव नहीं कर रहा हूं। मैं श्रीनिवासन या किसी अन्य का पक्ष नहीं ले रहा हूं। मैंने इस मसले पर किसी से बात नहीं की, श्रीनिवासन से भी नहीं। शनिवार की डिनर पार्टी में इस मसले पर चर्चा नहीं हुई थी।’’

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
बीसीसीआई, जगमोहन डालमिया, एन श्रीनिवासन, आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग, मय्यप्पन, एस श्रीसंत, आईपीएल-6, IPL Spot Fixing, S Sreesanth, Jagmohan Dalmiya, N Srinivasan
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com