
गुरुवार को चेन्नई सुपरकिंग्स और मुंबई इंडियंस आमने सामने हैं. दोनों के लिए यह मैच जीतना बेहद जरूरी है. मुंबई इंडियंस ने इस सीजन में अपने शुरूआती छह मैचों में हार का सामना किया. टीम की सबसे बड़ी कमजोरी गेंदबाजी बताई जा रही है. फॉस्ट और स्पिन दोनों ही डिपार्टमेंट में टीम की खराब प्रदर्शन कर रही है. ऐसे में सोशल मीडिया पर द ग्रेट सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर को मौका दिए जाने मांग बढ़ती जा रही है.
???? Arjun pe nishaana tha! ????
— Gujarat Titans (@gujarat_titans) February 13, 2022
Btw, we won't be nice next time, @mipaltan. #Nehraji really likes left-arm seamers ????
कैसा रहा है आईपीएल का अभी तक का सफऱ
मेगा ऑक्शन के दौरान भी अर्जुन तेंदुलकर के सिलेक्शन पर काफी सवाल उठाए गए थे. मुंबई इंडियंस ने अर्जुन तेंदुलकर को 30 लाख रुपयों में खरीदा था. 20 लाख के बेस प्राइस पर एक बोली गुजरात टाइटंस ने भी लगाई थी लेकिन अंत में मुंबई ने इस खिलाड़ी को खरीदा. बाद में गुजरात टाइंटस ने अर्जुन के लिए एक ट्वीट भी किया था और लिखा था कि उनके कोच नेहरा जी को लेफ्ट आर्म पेसर बेहद पसंद हैं. अर्जुन को पिछले सीजन यानी 2021 में भी टीम में शामिल किया था लेकिन एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला था और चोट के चलते पूरे सीजन टीम के साथ भी नहीं रह पाए थे. इस बार वे नेट्स में अच्छी गेंदबाजी करते हुए नजर आ रहे हैं. इशान किशन को नेट्स में बोल्ड करने का एक वीडियो भी उनका वायरल हो रहा है.
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी
- पहला मुकाबला- मुंबई vs हरियाणा 3 ओवर 34 रन 1 विकेट
- दूसरा मुकाबला- मुंबई vs पांडिचेरी 4 ओवर 33 रन 1 विकेट
22 साल के अर्जुन ने पिछले साल यानी 2021 में सैयद मुश्ताक अली टूर्नामेंट के जरिए अपना टी20 डेब्यू किया था. उस दौरान अर्जुन दो मुकाबलों में दो विकेट हासिल करने में कामयाब रहे थे. पहला मुकाबला वे हरियाणा के खिलाफ खेले जिसमें उन्होंने तीन ओवर गेंदबाजी की थी और 34 रन देकर एक विकेट लिया था. दूसरा मुकाबला पुड्डचेरी के खिलाफ खेला था जिसमें उन्होंने 4 ओवर गेंदबाजी की थी और एक विकेट हासिल किया. 41 बार की चैंपियन टीम मुंबई की रणजी टीम में भी अर्जुन तेंदुलकर को जगह मिली है. उस टीम के कप्तान पृथ्वी शॉ हैं. अर्जुन तेंदुलकर को हालांकि अभी तक खेलने का मौका नहीं मिला है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं