
India vs Afghanistan 3rd T20 Live Streaming: भारत बनाम अफगानिस्तान के बीच टी20 सीरीज का आखिरी मुकाबला आज एम.चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरु में खेला जायेगा. टीम इंडिया ने पहले दो मुकाबलों को जीतकर सीरीज पर पहले ही कब्ज़ा जमा लिया है, लेकिन आज निगाहें अफगानिस्तान के खिलाफ क्लीन स्वीप पर रहेंगी. टीम इंडिया कि बात करें तो आगामी टी20 विश्व कप 2024 (T20 WC 2024) से पहले ये आखिरी टी20 मुकाबला होगा जिसकी वजह से भी टीम इंडिया जीत के साथ इस सीरीज का अंत करना चाहेगी.
कहां देख पाएंगे लाइव
Viacom18 के पास भारत और अफगानिस्तान के बीच हो रही टी20 सीरीज के प्रसारण अधिकार हैं. Viacom18 की विज्ञप्ति के अनुसार, सीरीज के तीनों टी20 मैचों का सीधा प्रसारण स्पोर्ट्स18-1 एसडी + एचडी और कलर्स सिनेप्लेक्स पर किया जाएगा. कलर्स सिनेप्लेक्स पर मैच हिंदी में आएगा, जबकि स्पोर्ट्स18-1 एसडी + एचडी के अलग-अलग चैनलों पर अंग्रेजी, तमिल, तेलुगु और कन्नड़ में मैच देखने का विकल्प चुन सकते हैं.
कहां होगी लाइव स्ट्रीमिंग
इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग Jio Cinema ऐप और वेबसाइट दोनों पर उपलब्ध होगी. मैच की कवरेज अंग्रेजी, हिंदी, मराठी, गुजराती, बंगाली, भोजपुरी, पंजाबी, तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम भाषाओं में उपलब्ध होगी. फैंस जियो सिनेमा एप्प पर फ्री में मैच की लाइव स्ट्रीमिंग देख पाएंगे.
ऐसा है शेड्यूल
तीसरा मैच- 17 जनवरी, एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरु (शाम 7:00 बजे)
ऐसी है दोनों टीमें
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जयसवाल, विराट कोहली, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव , अर्शदीप सिंह, आवेश खान, मुकेश कुमार
अफगानिस्तान: इब्राहिम जादरान (कप्तान), हजरतुल्लाह जजई, नजीबुल्लाह जादरान, इकराम अलीखिल (विकेटकीपर), अजमतुल्लाह उमरजई, मोहम्मद नबी, रहमत शाह, करीम जनत, मोहम्मद सलीम, शराफुद्दीन अशरफ, रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), फजलहक फारूकी, मुजीब उर रहमान, राशिद खान, गुलबदीन नायब, क़ैस अहमद, नवीन-उल-हक, फरीद अहमद और नूर अहमद.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं