
आशीष नेहरा ने दिल्ली में टी20 मैच खेलने के बाद क्रिकेट से संन्यास लिया है (फाइल फोटो)
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
कहा, क्रिकेट से जुड़ी कोई चीज ही करना चाहूंगा
अपने पिछले 25 सालों में मैंने यही किया है
चोटों से काफी प्रभावित रहा नेहरा का करियर
यह भी पढ़ें: जब नेहरा ने गांगुली से कहा- 'दादा डरो मत, मैं हूं ना...', पढ़ें दिलचस्प किस्सा
नेहरा ने विराट कोहली के नेतृत्व वाली मौजूदा भारतीय टीम को बेहतरीन बताते हुए उम्मीद जताई कि यह विदेशों में भी अच्छा प्रदर्शन करेगी. उन्होंने कहा कि विराट कोहली टीम के सामने उदाहरण पेश कर रहे हैं. उनकी कप्तानी में भारतीय टीम विदेशी दौरों में भी अच्छा प्रदर्शन करने में सक्षम है. करीब 19 वर्ष के इंटरनेशनल करियर में नेहरा का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन वर्ल्डकप 2003 में इंग्लैंड के खिलाफ सामने आया, जब उन्होंने 23 रन देकर छह विकेट हासिल किए.
वीडियो: पुजारा ने कहा, धोनी और विराट में जीत की भूख है कॉमन
उनके इस प्रदर्शन की बदौलत भारतीय टीम ने इंग्लैंड पर बेहतरीन जीत हासिल की थी. वर्ल्डकप 2011 में चैंपियन बनी भारतीय टीम के भी नेहरा सदस्य थे. उन्हें इस जीत को अपने जीवन का सबसे बेहतरीन क्षण करार दिया. चोटों से प्रभावित करहे अपने करियर के दौरान आशीश ने 17 टेस्ट में 44 विकेट हासिल किए. 120 वनडे में 157 और 27 टी20 मैचों में उन्होंने 34 विकट लिए.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं