क्रिस गेल ने घर पर ही बनवा लिया स्ट्रिप क्लब, कहा- क्रिकेट 'प्लेयर' होने के लिए यह जरूरी है

क्रिस गेल ने घर पर ही बनवा लिया स्ट्रिप क्लब, कहा- क्रिकेट 'प्लेयर' होने के लिए यह जरूरी है

फोटो क्रिस गेल के इंस्टाग्राम पेज से.

वेस्टइंडीज के तूफानी बल्लेबाज क्रिस गेल न केवल अपनी बैटिंग बल्कि बिंदास अंदाज के लिए भी जाने जाते हैं। आईपीएल के दौरान भी कई शहरों में उन्हें पार्टी करते देखा गया है। अब उन्होंने एक नया कारनामा किया है। गेल ने अपने घर में स्ट्रिपर पोल लगवाया है। उन्होंने इसकी फोटो इंस्टाग्राम पेज पर शेयर करते हुए लिखा है कि एक क्रिकेट प्लेयर के घर में स्ट्रिप क्लब होना जरूरी है।

गेल ने लिखा, 'पूल से स्ट्रिप क्लब तक, यदि आपके घर में स्ट्रिप क्लब नहीं है तो आप क्रिकेट प्लेयर नहीं हो सकते। मैं चाहता हूं कि मेरे मेहमानों के लिए एंटरटेनमेंट हमेशा उपलब्ध हो और वे घर जैसा महसूस करें।'

गौरतलब है कि 21 सितंबर को गेल का 36वां बर्थडे है। संभवतः यह उसी पार्टी की तैयारी है।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

गेल ने इंस्टाग्राम पर अपने बेडरूम की एक और फोटो शेयर की है। इस फोटो के साथ उन्होंने लिखा, 'यह रहा- हैंकी-पैंकी बेड, जिसके ऊपर मिरर लगा है, ताकि आप अपनी पसंद के अनुसार कुछ भी देख सकें।' गेल ने ये भी लिखा कि वे अपने दोस्त का पार्टी के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
 

फोटो क्रिस गेल के इंस्टाग्राम पेज से.