
फोटो क्रिस गेल के इंस्टाग्राम पेज से.
वेस्टइंडीज के तूफानी बल्लेबाज क्रिस गेल न केवल अपनी बैटिंग बल्कि बिंदास अंदाज के लिए भी जाने जाते हैं। आईपीएल के दौरान भी कई शहरों में उन्हें पार्टी करते देखा गया है। अब उन्होंने एक नया कारनामा किया है। गेल ने अपने घर में स्ट्रिपर पोल लगवाया है। उन्होंने इसकी फोटो इंस्टाग्राम पेज पर शेयर करते हुए लिखा है कि एक क्रिकेट प्लेयर के घर में स्ट्रिप क्लब होना जरूरी है।
गेल ने लिखा, 'पूल से स्ट्रिप क्लब तक, यदि आपके घर में स्ट्रिप क्लब नहीं है तो आप क्रिकेट प्लेयर नहीं हो सकते। मैं चाहता हूं कि मेरे मेहमानों के लिए एंटरटेनमेंट हमेशा उपलब्ध हो और वे घर जैसा महसूस करें।'
गौरतलब है कि 21 सितंबर को गेल का 36वां बर्थडे है। संभवतः यह उसी पार्टी की तैयारी है।
गेल ने इंस्टाग्राम पर अपने बेडरूम की एक और फोटो शेयर की है। इस फोटो के साथ उन्होंने लिखा, 'यह रहा- हैंकी-पैंकी बेड, जिसके ऊपर मिरर लगा है, ताकि आप अपनी पसंद के अनुसार कुछ भी देख सकें।' गेल ने ये भी लिखा कि वे अपने दोस्त का पार्टी के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
फोटो क्रिस गेल के इंस्टाग्राम पेज से.
गेल ने लिखा, 'पूल से स्ट्रिप क्लब तक, यदि आपके घर में स्ट्रिप क्लब नहीं है तो आप क्रिकेट प्लेयर नहीं हो सकते। मैं चाहता हूं कि मेरे मेहमानों के लिए एंटरटेनमेंट हमेशा उपलब्ध हो और वे घर जैसा महसूस करें।'
गौरतलब है कि 21 सितंबर को गेल का 36वां बर्थडे है। संभवतः यह उसी पार्टी की तैयारी है।
गेल ने इंस्टाग्राम पर अपने बेडरूम की एक और फोटो शेयर की है। इस फोटो के साथ उन्होंने लिखा, 'यह रहा- हैंकी-पैंकी बेड, जिसके ऊपर मिरर लगा है, ताकि आप अपनी पसंद के अनुसार कुछ भी देख सकें।' गेल ने ये भी लिखा कि वे अपने दोस्त का पार्टी के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
क्रिस गेल, स्ट्रिपर पोल, स्ट्रिप क्लब, क्रिकेट, वेस्टइंडीज क्रिकेट, Chris Gayle, Strip Club, Stripper Pole, Cricket, West Indies Cricket