IND vs WI ODI Series 2023: वेस्टइंडीज ने भारत के खिलाफ आगामी वनडे सीरीज के लिए स्टार बल्लेबाज शिमरोन हेटमायर (Shimron Hetmyer) को वापस टीम में शामिल कर लिया है. हेटमायर लगभग एक साल से कैरेबियाई टीम की ओर से नहीं खेले थे. बता दें कि हाल ही में इंडियन प्रीमियर लीग में राजस्थान रॉयल्स के लिए हेटमायर ने शानदार परफॉर्मेंस किया था जिसके कारण उन्हें वेस्टइंडीज की वनडे टीम में शामिल कर लिया गया है. आईपीएल 2023 में हेटमायर ने 13 पारियों में कुल 299 रन बनाए थे. बता दें कि बाएं हाथ के बल्लेबाज हेटमायर पिछले दो साल से वेस्टइंडीज के लिए वनडे मैच नहीं खेले हैं. हेटमायर की आखिरी उपस्थिति वनडे में जुलाई 2021 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ थी.
Some big calls at selection by the West Indies as they announce a 15-player squad to take on India in the three-match ODI series 🤔https://t.co/8i83SIxApC
— ICC (@ICC) July 25, 2023
वनडे सीरीज का आगाज 27 जुलाई से होने वाला है. बता दें कि भारतीय टीम को वेस्टइंडीज के खिलाफ 3 वनडे मैच खेलने हैं. टेस्ट सीरीज को भारत ने 1-0 से जीत लिया है. दूसरा टेस्ट मैच बारिश की वजह से ड्रा हो गया था.
वेस्टइंडीज की वनडे टीम: शाई होप (कप्तान), रोवमैन पॉवेल (उप-कप्तान), एलिक अथानाज़, यानिक कारिया, कीसी कार्टी, डोमिनिक ड्रेक्स, शिम्रोन हेटमायर, अल्ज़ारी जोसेफ, ब्रैंडन किंग, काइल मेयर्स, गुडाकेश मोती, जेडेन सील्स, रोमारियो शेफर्ड, केविन सिंक्लेयर, ओशाने थॉमस
वनडे शेड्यूल:
27 जुलाई: पहला वनडे, केंसिंग्टन ओवल, बारबाडोस
29 जुलाई: दूसरा वनडे, केंसिंग्टन ओवल, बारबाडोस
1 अगस्त: तीसरा वनडे, ब्रायन लारा क्रिकेट अकादमी, त्रिनिदाद
भारत की वनडे टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, रूतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या (उप कप्तान), शार्दुल ठाकुर, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, जयदेव उनादकट, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक, मुकेश कुमार
--- ये भी पढ़ें ---
* नसीम शाह ने पिच पर ऐसे नचाई गेंद, एंजेलो मैथ्यूज हो गए 'कन्फ्यूज़्ड', दे बैठे लॉलीपॉप कैच, Video
* "यकीन नहीं हो रहा था कोहली और रोहित ने .." टेस्ट में पहला विकेट लेने के बाद ऐसा था मुकेश कुमार का रिएक्शन, Video
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं