विज्ञापन
This Article is From Sep 01, 2016

क्रिकेट वर्ल्ड कप, 2019 के लिए बांग्लादेश का बड़ा फैसला, विंडीज के कर्टनी वॉल्‍श को बनाया बॉलिंग कोच

क्रिकेट वर्ल्ड कप, 2019 के लिए बांग्लादेश का बड़ा फैसला, विंडीज के कर्टनी वॉल्‍श को बनाया बॉलिंग कोच
कर्टनी वॉल्‍श के नाम पर 519 टेस्‍ट विकेट दर्ज हैं
ढाका.: बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) ने गुरुवार को वेस्टइइंडीज के पूर्व तेज गेंदबाज कर्टनी वॉल्श को अपना गेंदबाजी कोच बनाया है. वॉल्श के नाम 519 टेस्ट विकेट दर्ज हैं और वह 2019 विश्व कप तक टीम के साथ जुड़े रहेंगे. बीसीबी के साथ उनका तीन साल का करार हुआ है.

वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड ने बीसीबी से पहले वॉल्श के बांग्लादेश का गेंदबाजी कोच चुने जाने की खबर का खुलासा कर दिया था. वॉल्श ने वेस्टइंडीज क्रिकेट में राष्ट्रीय चयन समिति के सदस्य के तौर पर पिछले महीने तक काम किया था. बांग्लादेश टीम इस साल मई में जिम्बाब्वे के हीथ स्ट्रीक के पद छोड़ने के बाद से बिना गेंदबाजी कोच के खेल रही थी.

बीसीबी ने काफी समय गेंदबाजी कोच की तलाश की और इस दौरान उसने चमिंडा वास, आकिब जावेद, कर्टले एम्ब्रोस, ओटिस गिब्सन और एलन डोनाल्ड जैसे नामों पर चर्चा किया लेकिन अंतत: उसने वॉल्श की सेवा लेने का फैसला किया.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड, कर्टनी वॉल्श, गेंदबाजी कोच, वेस्‍टइंडीज, BCB, Courtney Walsh, Bowling Coach
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com