विज्ञापन
This Article is From Jan 10, 2016

आईसीसी T-20 रैंकिंग में वेस्ट इंडीज़ बनी नंबर एक टीम

आईसीसी T-20 रैंकिंग में वेस्ट इंडीज़ बनी नंबर एक टीम
वेस्‍ट इंडीज क्रिकेट टीम (फाइल फोटो)
नई दिल्‍ली: वेस्ट इंडीज़ ने आईसीसी T-20 रैंकिंग में नंबर एक टीम बनने का गौरव हासिल कर लिया है। 2012 में वर्ल्ड T-20 ख़िसाब जीतने वाली वेस्ट इंडीज़ ने श्रीलंका को पछाड़ते हुए नंबर एक रैंकिंग हासिल किया है। न्यूज़ीलैंड के हाथों ऑकलैंड T-20 में 9 विकेट से मिली बड़ी हार ने श्रीलंका की रेटिंग गिरा दी जिसकी वजह से टीम को नंबर एक पोजिशन से बेदखल होना पड़ा।

वेस्ट इंडीज़ ने पिछले साल अप्रैल में हुए वर्ल्ड T-20 टूर्नामेंट के बाद से आठ मैच खेले हैं। इन आठ मैचों में से चार में वो जीती है। इसी दौरान विंडीज़ टीम ने दक्षिण अफ़्रीका के ख़िलाफ़ रिकॉर्ड 236 रन बनाकर जीत भी हासिल किया। अगर वर्ल्ड कप के बाद श्रीलंका का प्रदर्शन देखे-तो उनका प्रदर्शन लगातार गिरता रहा है। पिछले 12 महीनों में श्रीलंका ने 6 T-20 मैच खेले हैं और इसमें से सिर्फ़ एक में जीत हासिल किया है। पिछले साल श्रीलंका ने भारत को हराकर आईसीसी वर्ल्ड T-20 का ख़िताब जीता था।

T-20 में वेस्ट इंडीज़ टीम भले ही नंबर एक हो लेकिन टेस्ट में वो नंबर 8 पर है और वनडे में उसकी रैंकिंग नंबर 9 है।

आईसीसी T-20 टीम की रैंकिंग इस प्रकार है :
1. वेस्ट इंडीज़ (118.36 अंक)
2. श्रीलंका (118 अंक)
3. ऑस्ट्रेलिया (118 अंक)
4. इंग्लैंड (117 अंक)
5. दक्षिण अफ़्रीकी (115 अंक)
6. न्यूज़ीलैंड (114 अंक)
7. पाकिस्तान (114 अंक)
8. भारत (110 अंक)
9. अफ़ग़ानिस्तान (80 अंक)
10. बांग्लादेश (69 अंक)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
वेस्‍ट इंडीज क्रिकेट टीम, टी-20 रैंकिंग, श्रीलंका, आईसीसी रैंकिंग, West Indies Cricket Team, T-20 Ranking, Sri Lanka, ICC Ranking
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com