
क्वींस पार्क ओवल में खेले गए दूसरे टेस्ट के पांचवें दिन वेस्ट इंडीज ने मेहमान न्यूजीलैंड को 10 विकेट से हरा दिया। वेस्ट इंडीज को दूसरी पारी में जीत के लिए 93 रन बनाने थे। ऐसे में सलामी बल्लेबाज क्रिस गेल (80) और क्रेग ब्राथवेट (14) ने 13.2 ओवर में इस लक्ष्य को हासिल कर लिया।
विस्फोटक बल्लेबाज गेल ने केवल 28 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। गेल ने 46 गेंदों की अपनी पारी में सात चौके और छह छक्के जड़े। इसके साथ ही वेस्ट इंडीज ने तीन टेस्ट मैचों की शृंखला में एक-एक से बराबरी कर ली है।
इससे पहले, चौथे दिन के आठ विकेट पर 257 से आगे खेलते हुए न्यूजीलैंड की पूरी टीम 331 पर सिमट गई। न्यूजीलैंड की ओर से मार्क क्रेग सबसे ज्यादा 67 रन बना कर आउट हुए। वहीं टीम के विकेटकीपर ब्रेडली जॉन वाटलिंग 66 रन बनाकर नाबाद रहे।
रन संख्या:
न्यूजीलैंड- 221/10 (पहली पारी) और 331/10 (दूसरी पारी)
वेस्टइंडीज- 460/10 (पहली पारी) और 93/0 (दूसरी पारी)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं