विज्ञापन
This Article is From May 04, 2015

इंग्लैंड को तीन दिन में हराकर वेस्ट इंडीज़ ने बराबर की सीरीज़

इंग्लैंड को तीन दिन में हराकर वेस्ट इंडीज़ ने बराबर की सीरीज़
ब्रिजटाउन टेस्ट में वेस्ट इंडीज़ ने महज तीन दिन में इंग्लैंड को पांच विकेट से हरा दिया है, और शृंखला के आखिरी मैच के इस नतीजे के साथ ही तीन टेस्ट मैचों की सीरीज़ 1-1 से बराबरी पर खत्म हुई।

वेस्ट इंडीज़ को जीत के लिए अपनी दूसरी पारी में 192 रनों का लक्ष्य मिला था, और इंग्लैंड के तेज गेंदबाज़ों को देखते हुए यह चुनौती आसान नहीं थी, लेकिन डैरेन ब्रावो और जर्मेनियन ब्लैकवुड ने पांचवें विकेट के लिए शतकीय साझेदारी निभाकर टीम को जीत दिला दी। डैरेन ब्रावो ने 82 रन बनाए, जबकि ब्लैकवुड 47 रन बनाकर नॉट आउट रहे।

इससे पहले इंग्लैंड ने एलेस्टेयर कुक के शतक की बदौलत पहली पारी में 257 रन और दूसरी पारी में 123 रन बनाए थे, जबकि वेस्ट इंडीज़ ने पहली पारी में 189 रन बनाए थे और दूसरी पारी में पांच विकेट खोकर 194 रन बनाए और मैच जीत लिया।

वेस्ट इंडीज़ की ओर से पहली पारी में 85 और दूसरी पारी में नाबाद 47 रन बनाने वाले जर्मेनियन ब्लैकवुड को मैन ऑफ द मैच चुना गया। तीन टेस्ट मैचों में 17 विकेट लेने वाले जेम्स एंडरसन को मैन ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
इंग्लैंड बनाम वेस्ट इंडीज, ब्रिजटाउन टेस्ट, वेस्ट इंडीज की जीत, वेस्ट इंडीज की टेस्ट जीत, इंग्लैंड बनाम वेस्ट इंडीज टेस्ट सीरीज, England Vs West Indies, Bridgetown Test, West Indies Victory, West Indies Win
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com