विज्ञापन
This Article is From Jul 24, 2015

दिसंबर तक क्रिकेट से दूर रहेंगे वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल

दिसंबर तक क्रिकेट से दूर रहेंगे वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल
फाइल फोटो : क्रिस गेल
किंग्सटन: वेस्टइंडीज के विस्फोटक सलामी बल्लेबाज क्रिस गेल अगले दो-तीन महीनों तक क्रिकेट मैदान से दूर रहेंगे।

गेल की पीठ में तकलीफ है और इस तकलीफ से उबरने के लिए आने वाले दिनों में वह ऑपरेशन कराएंगे। खुद गेल ने इसकी पुष्टि की।

गेल ने कैरेबियन प्रीमियर लीग में अपनी टीम जमैका टालावाज के मैच के बाद कहा, "दो अगस्त को मुझे एक सहायतार्थ मैच खेलना है। वह मैच मेरे लिए अगले दो-तीन महीनों के लिए एक तरह का विराम होगा। मैं अपनी पीठ का ऑपरेशन कराने जा रहा हूं।"

गेल ने आगे कहा, "मुझे पूरी तरह ठीक होने में वक्त लगेगा। दिसम्बर तक मैं क्रिकेट से दूर रहूंगा। मेरी सर्जरी सफल हो, इसके लिए आप सब दुआ करें। मैं और मजबूत होकर लौटूंगा।"

सीपीएल में गेल ने गुरुवार को अपना अंतिम मैच खेला। उनकी टीम त्रिनिदाद एवं टोबैगो रेड स्टील के खिलाफ यह मैच 27 रनों से हार गई।

गेल को इस साल आयोजित विश्व कप (वनडे) के समय से ही पीठ में दर्द की शिकायत है। वह संयुक्त अरब अमीरात के खिलाफ मैच में नहीं खेल सके थे, जबकि न्यूजीलैंड के खिलाफ क्वार्टर फाइनल मैच में वह इंजेक्शन लगाकर मैदान में उतरे थे।

ऐसे में वेस्टइंडीज को जिम्बाब्वे में होने वाली तीन देशों की एकदिवसीय सीरीज में गेल के बगैर ही खेलना पड़ सकता है। इस सीरीज की तीसरी टीम पाकिस्तान होगी, लेकिन इसकी तारीख की अभी घोषणा नहीं हुई है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
वेस्टइंडीज, बल्लेबाज क्रिस गेल, पीठ में तकलीफ, गेल पीठ का ऑपरेशन, कैरेबियन प्रीमियर लीग, Chris Gayle, Batsman Chris Gayle, Back Problem, Surgery, Caribbean Premier League
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com